Viral Video: करीब पांच साल के बच्चे का land cruiser कार चलाते वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- मां बाप को पकड़ो
इस वायरल वीडियो पर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि इतना छोटा बच्चा भला कैसे कार चला सकता है.
![Viral Video: करीब पांच साल के बच्चे का land cruiser कार चलाते वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- मां बाप को पकड़ो Viral Video Video of a five-year-old child driving a car went viral Viral Video: करीब पांच साल के बच्चे का land cruiser कार चलाते वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- मां बाप को पकड़ो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03232321/car.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंटरनेट पर कोई भी वीडियो वायरल होते ज्यादा वक्त नहीं लगता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल है. इस वीडियो को देख लोग दांतों तले ऊंगली दबा रहे हैं. दरअसल इस वायरल वीडियो में एक पांच साल का बच्चा कार चलाता हुआ नजर आ रहा है. जी हां..जिस उम्र में बच्चे खुद भी सही से चलना नहीं सिखते उस उम्र में यह बच्चा कार चलाता हुआ दिख रहा है.
इस वायरल वीडियो पर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि इतना छोटा बच्चा भला कैसे कार चला सकता है.
A small kid driving Landcruiser in Multan ???? how’s his feet even touching pedals. Whose kid is this ???? pic.twitter.com/h5AXZztnYb
— Talha (@talha_amjad101) January 26, 2021
बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर तल्हा अहमद ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''एक छोटा बच्चा मुल्तान में लैंड क्रूजर चलाता हुआ. उसके पैर पैडल तक कैसे पहुंच रहे होंगे. यह किसका बच्चा है.''
वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई मां-बाप पर केस करने की बात कह रहा है तो कोई यह सवाल कर रहा है कि बच्चा गियर कैसे बदल रहा होगा.
Even if it's a prank, the car should be impounded and the parents of the kid should be penalised ????
— Rational Indian (@Rationa04049977) January 28, 2021
हालांकि इस वीडियो के पीछे क्या मिस्ट्री है यह अभी तक साबित नहीं हो पाई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)