मां से बहस के बाद 5 वर्षीय बच्चा 227 रुपये लेकर लेंबॉर्गिनी खरीदने निकला, पुलिस ने ट्वीट किया वीडियो
अमेरिका के उटाह में एक 5 वर्षीय बच्चे को लग्जरी कार का मालिक बनने की चाहत पैदा हो गई.मां से बहस के बाद इच्छा पूरी होते ना देख मात्र 227 रुपये लेकर खुद ही कार लेकर निकल गया.कैलिफोर्निया के रास्ते में हाईवे पर उसकी कार की गति को देखकर पुलिसवालों को कुछ शक हुआ.
![मां से बहस के बाद 5 वर्षीय बच्चा 227 रुपये लेकर लेंबॉर्गिनी खरीदने निकला, पुलिस ने ट्वीट किया वीडियो Viral video: When speeding car was stopped, police found 5-year-old boy मां से बहस के बाद 5 वर्षीय बच्चा 227 रुपये लेकर लेंबॉर्गिनी खरीदने निकला, पुलिस ने ट्वीट किया वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/07181410/utah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेरिका के उटाह में एक तेज रफ्तार कार के रोकने पर पेट्रोलिंग पार्टी की आंखें फटी की फटी रह गईं. हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारियों ने कार के अंदर झांककर देखा तो उसके अंदर 5 वर्षीय बच्चे को पाया. जिसके बाद उसकी गाड़ी को जब्त कर बच्चे के परिजनों को बुलाया गया.
बताया जाता है कि बच्चे का सपना लाल लेंबॉर्गिनी के मालिक बनने का था. इसके लिए यूट्यूब पर घंटों वीडियो देखकर कार के बारे में जानकारी हासिल करता था. उसने इस बारे में अपनी इच्छा मां को बताई. मां ने जब इनकार किया तब बच्चे ने बहस कर अपनी बचत का 227 रुपये खर्च करने का फैसला किया. सोमवार को अपने माता-पिता के काम पर चले जाने के बाद बच्चे ने कार की चाभी ली और अपने सपने को साकार करने कैलिफोर्निया निकल पड़ा. कैलेफोर्निया जानेवाले हाईवे पर पेट्रोलिंग पार्टी को उसकी कार की रफ्तार कुछ बेढंगी दिखाई दी. जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी ने कार का पीछा कर उसे रुकने का इशारा किया. कार के रुकने पर उन्होंने अंदर देखा तो ड्राइविंग सीट पर 5 वर्षीय बच्चा बैठा था. इस बीच दोनों के बीच बातचीत का ब्यौरा रेडियो और डैश कैमरा पर आ गया. जिसमें एक पुलिसकर्मी बच्चे से उसकी उम्र पूछकर खुद ही 5 साल बताता है. पुलिसकर्मी ने बच्चे से ये भी पूछा कि उसने ड्राइविंग कहां सीखी है.
One of our Troopers in Weber Co. initiated a traffic stop on what he thought was an impaired driver. Turns out it was this young man, age 5, somehow made his way up onto the freeway in his parents' car. Made it from 17th and Lincoln in Ogden down to the 25th St off-ramp SB I-15. pic.twitter.com/3aF1g22jRB
— Utah Highway Patrol (@UTHighwayPatrol) May 4, 2020
आपको बता दें कि लेंबॉर्गिनी कार की कीमत करोड़ रुपये से ऊपर होती है. पुलिस के वीडियो ट्वीट करते ही ये वायरल हो गया. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए. किसी ने कहा कि छोटे बच्चे के पास प्री स्कूल बजट में लंबा सपना था. वहीं एक अन्य यूजर ने कुछ अलग तरह का दिलचस्प वीडियो साझा किया.
"Little man has Lambo dreams on a pre-school budget????"
This phrase got me rolling ???? https://t.co/yWFRETG7cm — Oyinkan ???? (@oyindrips) May 6, 2020
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 53 हजार के करीब पहुंची, 15 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए कोरोना वायरस: मुंबई के सायन हॉस्पिटल में लाश के पास मरीज का इलाज, वीडियो से मचा हड़कंपAfter he get home pic.twitter.com/j9XWnml63E
— Zayn Arif (@zaynarifx) May 4, 2020
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)