Virginia Firing: अमेरिका में वर्जीनिया के मॉल में फायरिंग, गोली चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल
Virginia Firing: अमेरिका में वर्जीनिया के एक मॉल में एक शख्स ने गोली चला दी जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
![Virginia Firing: अमेरिका में वर्जीनिया के मॉल में फायरिंग, गोली चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल Virginia Firing in the Mall of Virginia in the america after the shooting chaos ensues Virginia Firing: अमेरिका में वर्जीनिया के मॉल में फायरिंग, गोली चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/7b92ca1126babea88b80c6e59a4fec59_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virginia Firing: अमेरिका (America) में उत्तरी वर्जीनिया (North Virginia) के एक मॉल में विवाद के दौरान एक शख्स ने गोली चला दी जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जानकारी के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फेयरफैक्स काउंटी पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि देश की राजधानी के पास स्थित टायसन कॉर्नर सेंटर में गोलीबारी की सूचना के बाद अधिकारियों को शनिवार दोपहर मॉल में भेजा गया. पुलिस ने बताया कि वहां किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने बंदूक दिखाई और गोली चला दी.
पुलिस ने बताया कि इस दौरान किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. बता दें, अमेरिका में पिछले कुछ समय से लगातार गोलीबारी की घटानाएं सामने आ रही हैं. इससे पहले मध्य वर्जीनिया में ही एक पार्टी के दौरान गोलीबारी में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.
फिलाडेल्फिया में भीड़ पर फायरिंग
वहीं, इस महीने की 5वीं तारीख को फिलाडेल्फिया (Philadelphia) से फायरिंग की खबर आई थी. पुलिस ने बताया है कि यहां की एक मशहूर सड़क पर कई हमलावरों ने भीड़ पर गोलियां चला दी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस निरीक्षक डी. एफ. पेस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है, इस घटना पर प्रतिक्रिया देने वाले अधिकारियों ने "कई सक्रिय निशानेबाजों को भीड़ में गोली मारते देखा."
टेक्सास के स्कूल में गोलीबारी
पिछले महीने 24 मई को टेक्सास के स्कूल में हुई भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई थी जिसमें 19 बच्चों और दो टीचर की मौत हो गई थी. हमलावर को पुलिस ने मार गिराया था. बताया गया, हमलावर अचानक अपनी बंदूक लेकर मौके पर पहुंचा और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. वहां मौजूद कई लोगों को गोली लगी. बाकी लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस हमलावर को गोली मार दी गई.
यह भी पढ़ें.
Agnipath Scheme: जानिए कब बना 'अग्निपथ स्कीम' का प्लान, इस स्टडी पर तैयार हुआ खाका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)