Donald Trump: भारतीय-अमेरिकी नेता विवेक रामास्वामी ने डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर निष्कासन योजना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका का कानूनी आप्रवासन प्रणाली "टूट चुका" है और इसे ठीक करने की जरूरत है. रामास्वामी ने ABC न्यूज से बात करते हुए कहा "जो लोग कानून तोड़कर अमेरिका में घुसे हैं उन्हें यहां रहने का कोई हक नहीं है. उन्हें इस देश को छोड़ देना चाहिए."



रामास्वामी ने ये भी कहा कि पहले कदम के रूप में अमेरिका को कानून का पालन सुनिश्चित करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि हाल ही में देश में आए उन लोगों को निष्कासित किया जाना चाहिए जिन्होंने देश में कोई अपराध किया हो. इसके अलावा ये भी कहा कि अवैध प्रवासियों के लिए सरकारी सहायता समाप्त कर दी जाए जिससे स्वैच्छिक निष्कासन की प्रक्रिया शुरू हो सके.


अमेरिका को अब एकजुट होने की जरूरत 
विवेक ने आगे बताया कि चुनाव परिणामों के बाद अमेरिका को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने ट्रंप के विजयी दृष्टिकोण को महत्व देते हुए कहा, "यह चुनाव देश के लिए एक तोहफा था और अब हमें ऐसा माहौल बनाना होगा जहां सभी अमेरिकियों के बीच एकता हो फिर चाहे उनके राजनीतिक विचार कुछ भी हों." रामास्वामी ने ट्रंप के नेतृत्व में देश की भलाई के लिए काम करने की बात कही.


देशवासियों के लिए ट्रंप के फैसलों का सकारात्मक प्रभाव
रामास्वामी ने ये भी कहा कि ट्रम्प के फैसलों से अमेरिकी जनता को फायदा होगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा "काफी लोग जिन्होंने ट्रंप के बारे में गलत धारणाएं बनाई हैं वे हैरान होंगे जब वे पाएंगे कि उनकी तनख्वाह में बढ़ोतरी हो रही है, कीमतें घट रही हैं और सीमा पर सुरक्षा बढ़ रही है." उनका मानना ​​है कि ये वही मुद्दे हैं जो अधिकांश अमेरिकियों के लिए महत्वपूर्ण हैं.


रामास्वामी का भविष्य और पार्टी में भूमिका
विवेक ने बताया कि वह रिपब्लिकन पार्टी में अपनी भविष्य की भूमिका को लेकर कई उच्च स्तरीय चर्चाओं का हिस्सा हैं. हालांकि उन्होंने पहले रिपब्लिकन प्राइमरी में ट्रंप के खिलाफ खड़ा होने का बयान दिया था, लेकिन अब उन्होंने ट्रंप के समर्थन में कहा कि उनका उद्देश्य देश को एकजुट करना है और यही उनकी प्राथमिकता है.


ये भी पढ़ें: चुनाव जीतते ही एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, पुतिन को फोन कर दी चेतावनी, जेलेंस्की बोले- मुझे कोई जानकारी नहीं