Vladimir Putin 13 Interesting Facts: जूडो में ब्लैक बेल्ट, सुपर स्पीड कार चलाने का शौक़, व्लादिमिर पुतिन की ये 13 दिलचस्प बातें आप नहीं जानते होंगे
Vladimir Putin Facts: अभी दुनिया में जिन दो देशों के बीच युद्ध हो रहें हैं, वो है रूस और यूक्रेन. रूस के राष्ट्रपति पुतिन आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं. आज जानेंगें पुतिन के बारे में कुछ खास बातें.
Vladimir Putin Profile: आज के समय में दुनिया में जब भी किसी ताकतवर देश का नाम लिया जाता है तो रूस का नाम जरूर आता है. इसकी वजह बहुत सी है, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि अभी के समय जो इंसान रूस को चला रहा वो खुद में एक ऐसी शख्सियत है, जिसका लोग सारी दुनिया में नाम लेते हैं. उस इंसान का नाम है व्लादिमीर पुतिन. व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में एक के राष्ट्रपति हैं. पुतिन की बोल्ड पर्सनालिटी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी रहती है.
उनके धाक का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि दुनिया का सुपर पावर कहे जाने वाला अमेरिका भी पुतिन की बातों पर सोचने पर मजबूर हो जाता है. व्लादिमीर पुतिन का पूरा नाम व्लादिमीर व्लादिमीरोविच पुतिन है और उनका जन्म 7 अक्टूबर, 1952 को लेनिनग्राद, रूस, यूएसएसआर, जो अब सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में है वहां हुआ. रूस के राष्ट्रपति बनने से पहले वो रूसी खुफिया अधिकारी रह चुके हैं और देश के प्रधानमंत्री भी.
आइए जानते है व्लादिमीर पुतिन कुछ रोचक तथ्य
- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वर्कआउट करने में बहुत मजा आता है. वो अक्सर वक्त निकालकर वर्कआउट करते हैं.
- ये बहुत कम लोगों को पता है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जूडो में ब्लैक बेल्ट हैं. पुतिन ने जूडो का अभ्यास करना शुरू किया जब वो मात्र 11 साल के थे. फिर 3 साल के बाद उन्होंने 14 साल की उम्र में सैम्बो (एक रूसी मार्शल आर्ट) पर अपना ध्यान केंद्रित किया था.
- रूसी राष्ट्रपति की शुरुआती जिंदगी बहुत ही साधारण तरीके से गुजरी है. वो बचपन में एक छोटे से अपार्टमेंट में शेयरिंग कमरे में रहते थे. विश्व युद्ध के बाद पुतिन के पिता ने एक कारखाने में काम किया और उनकी मां ने सड़कों पर झाडू लगाई.
- पुतिन ने अपनी कानून की डिग्री पूरी करने के तुरंत बाद एक प्रशासनिक पद पर केजीबी में शामिल हो गए. उन्होंने नकली नाम 'प्लाटोव' के तहत केजीबी के विदेशी खुफिया संस्थान में मास्को में अध्ययन किया.
- पुतिन को केजीबी में काम छोड़ने के बाद 1994 में डिप्टी मेयर का पोस्ट मिला. मेयर का पद छोड़ने के बाद उन्होंने प्रेसिडेंटियल स्टाफ के तौर पर काम किया. वह साल 1999 में रूस के पीएम बने.
- रूस में पुतिन सबसे पहले 7 मई 2000 में राष्ट्रपति बने, इसके लिए उन्होंने बकायाद चुनाव लड़ा और अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को 53 फीसदी वोट लेकर हरा दिया.
- पुतिन बीटल्स अंग्रेजी रॉक बैंड को बहुत पसंद करते हैं. उनका बीटल्स का सबसे पसंदीदा गाना यसटरडे है. इस बात का खुलासा पुतिन ने तब किया जब ब्रिटिश फोटोग्राफर प्लाटून ने उनसे पूछा था.
- रूसी राष्ट्रपति पुतिन का घर बहुत ही बड़ा है. उनके घर का नाम है पुतिन पैलेस, जो रूस में काला सागर के तट पर स्थित क्रास्नोडार क्राय में है.
- उन्हें दो बार नोबेल पीस पुरस्कार के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है. एक बार साल 2014 और दूसरी बार 2021 के दौरान.
- राष्ट्रपति पुतिन को जानवरों से खासा लगाव है. इनके पास बहुत से पालतू कुत्ते हैं.
- रूसी राष्ट्रपति एक बार ऑनलाइन कॉमिक्स सीरीज सुपर पुतिन में फीचर हो चुके हैं, जो आतंक से लड़ते हुए लोगों की मदद करता है.
- इन्हें सुपर स्पीड कार चलाने का भी बहुत शौक है. वो एक बार फॉर्मूला वन रेस कार 150 किलोमीटर के रफ्तार से चला चुके हैं.
- रूसी राष्ट्रपति की जर्मन भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ है. वो बहुत फर्राटेदार जर्मन बोलते है.
ये भी पढ़ें:International Breaking Live: अमेरिका में बम साइक्लोन का कहर, अब तक 31 लोगों की मौत, घरों में दुबके लोग