रूस यूक्रेन युद्ध को तीन साल पूरे हो चुके हैं और अभी तक दोनों के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोनों देशों के बीच शांति प्रस्ताव की कोशिश को रूस की तरफ से बड़ा झटका लगा है.
रूस की तरफ से अमेरिका-यूक्रेन के सीजफायर प्रस्ताव को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वरिष्ठ सहयोगी यूरी उशाकोव ने अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज से फोन पर हुई बातचीत के सीजफायर प्रस्ताव की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'ये सिर्फ एक टेंपरेरी व्यवस्था होगी, जिसमें यूक्रेन की आर्मी को बस सांस लेने की मोहलत मिल जाएगी. इससे ज्यादा इस सीजफायर का कोई मतलब नहीं है'.
'पुतिन लाएंगे शांतिपूर्ण समाधान'
रॉयटर्स से बातचीत में यूरी उशाकोव ने कहा, 'राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को संभवत अधिक विशिष्ट और ठोस आकलन करेंगे'. उशाकोव ने यह भी कहा, 'रूस एक दीर्घकालिक शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास कर रहा है, जो रूस के वैध हितों को सुरक्षित करेगा'.
'वर्तमान में किसी शांति समझौते की जरूरत नहीं'
पुतिन के वरिष्ठ सहयोगी यूरी उशाकोव ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हम चाहते हैं कि शांतिपूर्ण समाधान हो, इसी के लिए प्रयास कर रहे हैं'. उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि अभी जो हालात है ऐसे में वर्तमान स्थिति में किसी को भी शांति समझौते की जरूरत नहीं है'.
अमेरिकी डेलिगेशन पहुंचा रूस
अमेरिकी वार्ताकार रूस-यूक्रेन में 30 दिवसीय युद्ध विराम को लेकर अपनी योजना पेश करने गुरुवार को रूस गए. इस दौरान वॉशिंगटन ने मास्को पर तीन साल के संघर्ष को बिना शर्त विराम देने के लिए दबाव डाला.
दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोशिश कर रहे हैं कि रूस यूक्रेन में सीजफायर हो जाए. ट्रंप इसके लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत भी कर चुके हैं. इन सबके बीच शांति प्रस्ताव को लेकर रूस की तरफ से अमेरिका को ये बड़ा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें:
CBI के पूर्व निदेशक का निधन, एजेंसी में एक ईमानदार और सख्त अफसर के रूप में जाने जाते थे आरसी शर्मा