Putin-Kim Jong Gift Guns: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रूस की यात्रा पर हैं. यहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पुतिन से मुलाकात के अलावा किम जोंग उत्तर कोरिया से रूस तक अपनी बख्तरबंद ट्रेन में यात्रा करने की वजह से खासा चर्चा में हैं.
किम ने बुधवार को रूसी सुदूर पूर्व के अमूर इलाके में वोस्तोचन कोस्मोड्रोम में पुतिन से मिले और 40 सेकेंड तक हाथ मिलाते रहे. इस बीच दोनों देशों के नेताओं के बीच कुछ उपहारों का आदान-प्रदान भी किया गया. क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि पुतिन और किम जोंग उन ने एक दूसरे को बंदूकें भेंट की हैं.
दमित्री पेस्कोव ने कहा कि पुतिन ने किम जोंग उन को रूस का सबसे उन्नत राइफल उपहार के तौर पर दिया है और साथ ही एक स्पेस दस्ताना भी दिया है, जो कई बार अंतरिक्ष में ले जाया जा चुका है. किम जोंग उन ने भी उत्तर कोरिया में बने बंदूक को तोहफे के तौर पर पुतिन को भेंट किया.
क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन ने किम की ओर से उत्तर कोरिया आने का निमंत्रण भी स्वीकार कर लिया है. दमित्री पेस्कोव ने कहा कि पुतिन की यात्रा से पहले रूस विदेश मंत्री सर्गई लावरोव को उत्तर कोरिया भेजेगा और इसकी तैयारी जल्द से जल्द पूरी की जाएगी.
रूस यात्रा की वजह क्या थी?
दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पाबंदियों से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में दोनों देश आपस की जरूरतों को पूरा करने के लिए साथ आना चाह रहे हैं. बीबीसी के मुताबिक, यूक्रेन युद्ध को देखते हुए रूस ने नए विकल्पों को देखना शुरू कर दिया है. रूस को यूक्रेन युद्ध की वजह से हथियारों की जरूरत है. उत्तर कोरिया हथियारों का व्यापक उत्पादन करता रहा हैं. इसलिए किम और पुतिन ने आपस में मुलाकात की है. वहीं उत्तर कोरिया में खाद्य सकंट की समस्या है जिस वजह से किम जोंग उन की कोशिश होगी कि वह हथियारों के एवज में खाद्य सहायता की मांग करें.
कितनी बार उत्तर कोरिया जा चुके हैं पुतिन?
व्लादिमीर पुतिन अंतिम बार 23 साल पहले (July 2000) उत्तर कोरिया गए थे. तब किम जोंग उन के पिता देश संभालते थे. किम आखिरी बार 2019 में रूस आए थे.
ये भी पढ़ें: