Alexei Navalny Missing: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक और विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी जेल से लापता हो गए हैं. सीएनएन ने एलेक्सी नवलनी के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता के वकीलों ने लगभग एक हफ्ते उनकी बात नहीं सुनी है और कैदियों की लिस्ट से उनका नाम भी गायब है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोमवार (11 दिसंबर) को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.


रिपोर्ट के मुताबिक, मॉस्को के पूर्व में एक दंड कॉलोनी में कैद नवलनी को अगस्त में 19 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी. नवलनी को चरमपंथी समुदाय बनाने, चरमपंथी गतिविधियों को वित्तपोषित करने और कई अन्य अपराधों का दोषी पाया गया था.


हम अभी भी नहीं जानते कि एलेक्सी कहां है- प्रवक्ता किरा यर्मिश


नवलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश ने सोमवार (11 दिसंबर) को आरोप लगाया कि बार-बार कोशिश करने पर भी वकील जेल में बंद नेता से नहीं मिल पाए हैं और उन्हें बताया गया कि वह दोनों दंड कालोनियों में नहीं हैं.


किरा यर्मिश सोमवार को अपने X हैंडल से एक पोस्ट में कहा, ''आज शुक्रवार की तरह वकीलों ने व्लादिमीर पुतिन क्षेत्र की दो कॉलोनियों आईके-6 और आईके-7 तक पहुंचने की कोशिश की, जहां एलेक्सी नवलनी हो सकते हैं. अभी दोनों कॉलोनियों में एक साथ सूचित किया गया कि वह वहां नहीं है. हम अभी भी नहीं जानते कि एलेक्सी कहां हैं.''






छह दिन से लापता नवलनी


यर्मिश ने बताया कि नवलनी छह दिनों से लापता हैं. यर्मिश ने कहा कि आईके-6 मेलेखोवो से एक वकील को बताया गया कि कैदी नवलनी अब उनकी सूची में नहीं हैं. यह बताने से इनकार कर दिया गया कि उन्हें कहां ट्रांसफर किया गया है. इस बीच, मॉस्को टाइम्स ने नवलनी की टीम के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा कि जेल में बंद रूसी नेता को गंभीर स्वास्थ्य संबंधी घटना का सामना करना पड़ा है. 


एलेक्सी नवलनी की करीबी सहयोगी ने ये कहा


विपक्षी नेता की करीबी सहयोगी और नवलनी के भ्रष्टाचार विरोधी फाउंडेशन के बोर्ड की अध्यक्ष मारिया पेवचिख ने शुक्रवार को कहा था, ''हमें पता चला है कि पिछले हफ्ते उनके साथ स्वास्थ्य संबंधी गंभीर घटना हुई. नवलनी की जान को काफी खतरा है. वह अभी पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं.'' उन्होंने बताया था कि उनके वकीलों को प्रवेश से मना कर दिया गया और इंतजार करने के लिए कहा गया.


नवलनी के समर्थकों का दावा- राजनीति से प्रेरित है मामला


नवलनी पहले से ही धोखाधड़ी और अन्य आरोपों में साढ़े 11 साल की सजा काट रहे थे, जिससे वह इनकार करते हैं. नवलनी को आखिरी बार मास्को के पूर्व में आईके-6 दंड कॉलोनी में कैद किया गया था. उनके समर्थकों ने आरोप लगाया है कि नवलनी की गिरफ्तारी और जेल की सजा रूसी राष्ट्रपति की आलोचना को दबाने का राजनीति से प्रेरित प्रयास है.


यह भी पढ़ें- India-Russia Relations: पुतिन के लिए भारत क्यों है अहम, मोदी की तारीफ के पीछे क्या है वजह?