Vladimir Putin Health Issues: यूक्रेन के साथ जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. उनके वीडियो और तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे किसी न किसी स्वास्थ्य समस्या से दोचार हो रहे हैं. ताजा संकेतों की बात करें तो वे क्यूबा के राष्ट्रपति से मुलाकात कर रहे थे और उस दौरान उन्होंने अपनी कुर्सी को काफी मजबूती से पकड़ रखा था और बार-बार पैरों को इधर-उधर कर रहे थे.
मीडिया आउटलेट डेलीमेल पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्यूबा के राष्ट्रपति और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता मिगुएल डिआज़-कैनेल ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिसका एक वीडियो भी सामने आया. फुटेज में रूसी राष्ट्रपति को अपनी कुर्सी पर अजीब तरह से बैठे हुए दिखाया गया है. हालांकि, पुतिन की सार्वजनिक उपस्थिति को क्रेमलिन के प्रचारक ही देखते हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि 70 वर्षीय पुतिन स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं. इस साल कई मौकों पर ऐसा दिखाई दिया है.
कुर्सी को कसकर पकड़ा, घुमाने लगे पैर, दिखे असहज
मॉस्को में एक संगमरमर की चिमनी के सामने डियाज़-कैनल के साथ बात करते समय फूले हुए चेहरे वाले पुतिन को अजीब तरह से मुस्कुराते हुए देखा गया. वहीं उनका बायां हाथ सफेद कुर्सी की बांह के चारों ओर कसकर लिपटा हुआ दिखाई दे रहा था, जिस पर वे बैठे हैं. मानो पुतिन खुद को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हों. पुतिन का दाहिना हाथ किसी चीज से छेड़खानी करता हुआ प्रतीत होता है और फिर वह अपने पैरों को थपथपाते हैं और उन्हें फूलदार कालीन पर घुमाने लगते हैं.
क्या पुतिन को कैंसर है?
बीते दिनों भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत को लेकर कई तरह की खबरें चल रहीं थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो इस बात की आशंका भी जाहिर की गई कि शायद पुतिन कैंसर से पीड़ित हैं. वहीं कुछ पर्यवेक्षकों ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि पुतिन के हाथों पर अजीब 'निशान' और 'रंग' है. यह निशान दर्शाते हैं कि वह किसी प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं.
अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कैंसर का दावा
जून में एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट भी सामने आई थी, जिसमें कहा गया कि व्लादिमीर पुतिन का स्वास्थ्य खराब है और उनका कैंसर का इलाज किया जा रहा है. राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया था, "क्या वह जल्द ही मरने वाले हैं, यह केवल अटकलें हैं. पुतिन निश्चित रूप से बीमार हैं."
ये भी पढ़ें- Body Modification के लिए कपल को मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब, शरीर पर टैटू की भरमार, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश