Vladimir Putin Health: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों अपनी 'खराब' सेहत के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. आए दिन उनका कोई ना कोई ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिससे उनके गंभीर बीमार होने के संकेत मिल रहे हैं. बीते दिनों उनका क्यूबा के राष्ट्रपति से हुई मुलाकात का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो काफी असहज लग रहे थे. वहीं अब एक और फुटेज सामने आया है, जिसमें उनके बीमार होने के संकेत मिल रहे हैं. 


दरअसल, सोमवार को 70 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान के प्रेसिडेंट कासिम-जोमार्ट टोकायव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह मीटिंग मॉस्को में हुई. पुतिन बैठक के दौरान काफी असहज और तनाव में लग रहे थे. बैठक में उन्होंने कई बार अपने पैरों को झटका. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि पुतिन पार्किसंस रोग से पीड़ित हो सकते हैं. 


कजाकिस्तान के राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान पुतिन को अपने बाएं हाथ से अपने दाहिने हाथ को पकड़ते हुए भी देखा गया था. पुतिन के यह वीडियो ऑनलाइन लीक हो गए हैं और दावा किया जा रहा है कि पुतिन को पार्किंसंस रोग और पैंक्रियाटिक कैंसर है. 


चेहरा फूला और थका हुआ लग रहा था...


मीडिया आउटलेट 'The Sun' पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की 'अजीब' मुलाकात के दौरान पुतिन और टोकायव ने कई दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया और उस दौरान पुतिन ने कुछ ही सेकंड के लिए उनसे हाथ मिलाया. इस औपचारिक बैठक के दौरान पुतिन का चेहरे फूला हुआ और थका हुआ लग रहा था. 


हाथ पर देखे गए अजीब निशान


रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वास्थ्य लंबे समय से अटकलों का स्रोत रहा है. पश्चिमी खुफिया जानकारी के अनुसार, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हैं. पुतिन को हाल ही में उनके हाथ के पीछे IV इलाज के कारण होने वाले संदिग्ध निशान के साथ देखा गया था. ऐसी अफवाहें थी कि पुतिन कैंसर और अपंग दर्द से पीड़ित हैं. हालांकि, क्रेमलिन के अधिकारियों ने इस बात से हमेशा इनकार किया है और कहा है कि उनके नेता के साथ कुछ भी गलत नहीं है.


क्या पुतिन को कैंसर है?


उल्लेखनीय है कि व्लादिमीर पुतिन लंबे समय से अपनी "मजबूत" छवि पर गर्व करते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उनके शारीरिक बदलाव ने कई तरह की अटकलों को प्रेरित किया है. अटकलें लगाई जाती रहीं हैं कि वह गंभीर शारीरिक बीमारी से पीड़ित हो सकते हैं. यूक्रेन युद्ध के दौरान भी उनको सार्वजनिक उपस्थिति में कई बार थका हुआ देखा गया, कई बार बोलते हुए उनकी जुबान भी फिसली. राजनीतिक विश्लेषक वालेरी सोलोवी का दावा है कि पुतिन कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं - जिनमें कैंसर, पार्किंसंस रोग और स्किज़ोफेक्टिव डिसऑर्डर शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- Iran Hijab Protest: 'ईरान में हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में अब तक 300 से ज्यादा लोग मारे गए'- ईरानी जनरल का दावा