Vladimir Putin G-20 Summit: हत्या की आशंका के चलते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन G20 की मीटिंग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. ब्रिटिश अखबार ने रूस के सूत्रों के हवाले से यह सनसनीखेज दावा किया है. क्रेमलिन समर्थक एक टिप्पणीकार के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि उन्हें हत्या किए जाने का डर है.
रूसी सैनिकों को खेरसॉन में अपमानजनक वापसी के लिए मजबूर किए जाने के कुछ घंटों बाद सर्गेई मार्कोव ने लिखा, "अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन की विशेष सेवाओं से पुतिन पर हत्या के प्रयास की एक बड़ी संभावना है. मुझे यकीन है कि कुछ पूरी तरह से पागल पश्चिमी लोगो इस तरह की स्थिति की योजना बना रहे हैं."
बता दें कि गुरुवार (10 नवंबर) को ही यह खबर आ गई थी कि यूक्रेन पर संभावित टकराव से बचने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. सीएनएन पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन में पुतिन का प्रतिनिधित्व रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे.
'रूसी अधिकारी करेंगे पुतिन का प्रतिनिधित्व'
इंडोनेशिया के समुद्री मामलों और निवेश के समन्वय मंत्री लुहुत बिनसर पंडजैतन ने भी कहा कि पुतिन इसमें शामिल नहीं होंगे. शिखर सम्मेलन के समन्वय में मदद कर रहे पांडजैतन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति का प्रतिनिधित्व "वरिष्ठ अधिकारियों" द्वारा किया जाएगा. सीधे तौर पर ये माना जा रहा है पुतिन विश्व के अन्य नेताओं का सामना नहीं करना चाहते हैं.
'रूस को जी-20 से बाहर कर दिया जाना चाहिए'
शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मार्च में कहा था कि रूस को G-20 से बाहर कर दिया जाना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या वह पिछले महीने एक विशेष इंटरव्यू के दौरान बाली में पुतिन से आमने-सामने मिलेंगे, बाइडेन ने कहा कि उन्हें ऐसा करने का एक अच्छा कारण नहीं दिख रहा है, लेकिन यह "विशेष रूप से इस पर निर्भर करेगा कि वह किस बारे में बात करना चाहते हैं." बाइडेन ने कहा कि अगर पुतिन जेल में बंद अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्रिनर के बारे में चर्चा करना चाहते हैं तो वह बात करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- G-20 Summit: राष्ट्रपति जो बाइडेन और PM मोदी के रिश्तों को लेकर अमेरिकी NSA ने कही ये बात, जानें क्या दिया बयान