Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जारी युद्ध के बीच यूक्रेन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक अफ्रीकी पहल से यूक्रेन में शांति कायम हो सकती है, लेकिन यूक्रेनी हमलों ने इसे साकार करना मुश्किल बना दिया है. पुतिन ने यह बयान शुक्रवार (28 जुलाई) को सेंट पीटर्सबर्ग में अफ्रीकी नेताओं से मुलाकात करने के बाद दिया.
पुतिन ने प्रस्ताव के बारे में कहा, ''इसमें ऐसी चीजें हैं, जिसे लागू करना लगभग असंभव है, जैसे कि युद्ध विराम. यूक्रेन लगातार हम पर हमले कर रहा है. वे बड़े पैमाने पर रणनीतिक आक्रामक अभियान चला रहे हैं. जब हम पर हमला हो रहा हो तो हम गोलीबारी बंद नहीं कर सकते.'' शांति वार्ता शुरू करने के सवाल पर पुतिन ने कहा कि हमने उन्हें खारिज नहीं किया. इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए दोनों पक्षों में सहमति होनी जरूरी है.
यूक्रेन युद्ध विराम के पक्ष में नहीं- पुतिन
दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की फिलहाल युद्ध विराम के पक्ष में नहीं हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने से पुतिन के पास नई रणनीति बनाने का भरपूर समय मिल जाएगा. जो हमारे में हित में नहीं होगा. जेलेंस्की ने आगे शांति बहाली को लेकर कहा कि यह तभी संभव है, जब पुतिन अपनी सेना को कब्जे वाले क्षेत्र से वापस बुलाएंगे. हालांकि, यूक्रेन की इस मांग को पहले ही रूस खारिज कर चुका है. रूस ने कहा है कि कब्जे वाले क्षेत्र को खाली करना संभव नहीं है.
डेढ़ साल से चल रहा युद्ध
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को डेढ़ साल से अधिक का समय हो गया है. दुनिया भर के देशों में दोनों के बीच समझौता करने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक युद्ध थमता नहीं दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब भी अब अगस्त की शुरुआत में एक शांति वार्ता की मेजबानी करने जा रहा है, जिसमें भारत भी शामिल हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Wagner Group: वैगनर ग्रुप के लड़ाकों को देख दहशत में है पोलैंड, प्रधानमंत्री ने जताई हमले की आशंका