Moscow Concert Hall Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, "हमने एक आतंकी हमला देखा है. ये आतंकवादी हमारे लोगों को प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारना चाहते थे. हम सभी की शिनाख्त करेंगे और उन्हें नहीं बख्शेंगे. हम समझते हैं कि आतंकी हमला क्या होता है. हम उम्मीद करते हैं कि बाकि देश भी आतंकवाद के खिलाफ हमारा साथ देंगे. हमारा फर्ज है कि अभी हम एकजुट हों. आतंकियों ने बेगुनाहों को निशाना बनाया."
अब तक 115 लोगों की गई जान
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के अधिकारियों ने बताया कि मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है और 145 से ज्यादा घायल हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बताया कि इस हमले के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने बड़े हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन उसने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है.
मॉस्को में हुए आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 24 मार्च को देश में एक दिन के शोक की भी घोषणा की. रूस की राजधानी मॉस्को के बड़े बड़े कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार (22 मार्च) को कुछ आतंकवादी सेना की वर्दी में घुस गए और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.
ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी
रूस की राजधानी में यह आतंकी हमला व्लादिमिर पुतिन के राष्ट्रपति बनने के दो दिन बाद हुआ है. ISIS-K ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए अपने टेलीग्राम पर कहा, "इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को में ईसाइयों की एक बड़ी सभा पर हमला किया. इस हमले में सैकडों लोग मारे गए और भारी विनाश हुआ."
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मॉस्को में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में रूस सरकार और उनके लोगों के साथ खड़ा है.