Yevgeny Prigozhin Death: वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कई सवाल उठे थे. अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने प्रिगोझिन की मौत के पीछे पुतिन की साजिश बताया था. हालांकि, इस बात के कोई सबूत नहीं मिले. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुतिन के दाहिने हाथ माने जाने वाले देश के सुरक्षा परिषद सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने प्रिगोझिन की हत्या का आदेश दिया था. 


वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पश्चिमी खुफिया और एक पूर्व रूसी खुफिया अधिकारी का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. रिपोर्ट में प्रिगोझिन के विद्रोह का भी जिक्र हुआ था, जो उन्होंने अपनी मौत के दो महीने पहले रूस की सेना के खिलाफ किया था. गौरतलब है कि प्रिगोझिन की नेतृत्व में जून 2023 में रूस में एक संक्षिप्त विद्रोह का प्रयास हुआ था, जिसने क्रेमलिन की नींव को हिलाकर रख दिया था. 


निकोलाई पेत्रुशेव ने माना था प्रिगोझिन को खतरा 
हालांकि, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की सहायता से प्रिगोझिन ने समझौता कर लिया था. इस समझौते के दो महीने बाद प्रिगोझिन अपने टॉप लड़ाकों के साथ एक संदिग्ध विमान दुर्घटना में मारे गए थे.


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निकोलाई पेत्रुशेव ने विद्रोह से पहले ही येवगेनी प्रिगोझिन को खतरा मान लिया था. उन्हें पसंद नहीं था कि वैगनर प्रमुख रूसी सैना के शीर्ष अधिकारियों की खुली आलोचना करें. इसके साथ ही वह प्रिगोझिन से हमेशा चिंतित रहते थे. उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया था कि वैगनर ग्रुप ने बहुत अधिक शक्ति हासिल कर ली है. 


पेत्रुशेव ने प्रिगोझिन किया दंडित 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निकोलाई पेत्रुशेव रूस में दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हैं. ऐसे में उन्होंने विद्रोह के बाद येवगेनी प्रिगोझिन को दंडित करने का फैसला किया और व्लादिमीर पुतिन ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. 


प्रिगोझिन की मौत पर पुतिन ने क्या कहा?
व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि विमान विस्फोट के तुरंत बाद येवगेनी प्रिगोझिन की मौत हो गई थी, उन्होंने कहा कि प्रिगोझिन ने बड़ी गलतियां कीं थी और उसके परिणाम भी हासिल किए. उन्होंने आगे कहा कि जांचकर्ता दुर्घटना के संबंध में क्या कहते हैं, रूस इस बात पर गौर करेगा. 


ये भी पढ़ें: IDF Shot American: इजरायली सैनिकों ने 13 साल के अमेरिकी बच्चे को मारी गोली, कपड़े उतारकर तलाशी ली गई, जानें पूरी कहानी