Vladimir Putin: बीते दिनों रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले किए, जिसमें कई लोगों की जान गई. यूक्रेन ने यह भी आरोप लगाया कि रूस ने उनके पावर ग्रिड पर अटैक किया, जिससे एक तिहाई यूक्रेन में बिजली सेवा प्रभावित हुई है. वहीं अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पावर ग्रिड (Ukraine Power Grid) पर हमलों की असल वजह बताई है. व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमले क्रीमिया ड्रोन हमले के जवाब में किए गए थे. 


रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) ने सोमवार (31 अक्टूबर) को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन के ड्रोन ने उन्हीं समुद्री गलियारों का इस्तेमाल किया था, जो यूएन-ब्रोकरेड डील के तहत अनाज के जहाजों को पार करते थे. हालांकि, कीव (यूक्रेन की राजधानी) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और सैन्य उद्देश्यों के लिए अनाज कार्यक्रम के सुरक्षा गलियारे का उपयोग करने से इनकार किया है. उधर, संयुक्त राष्ट्र ने भी यूक्रेन का साथ दिया. यूएन ने  कहा कि कोई भी अनाज जहाज शनिवार को काला सागर मार्ग का उपयोग नहीं कर रहा था. 


युद्ध के 250 दिन पूरे हुए


रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी को युद्ध शुरू हुआ था, जिसे अब 250 दिन पूरे हो चुके हैं. 250वें दिन पूरे देश में रूसी मिसाइलों की बारिश हुई. कीव में एक जोरदार धमाका भी हुआ, जिससे आसमान में काला धुंआ फैल गया. यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने फेसबुक पर एक बयान में कहा कि रूसी बलों ने सोमवार को कम से कम छह यूक्रेनी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे पर गोलाबारी की.


यूक्रेन के कई क्षेत्रों में बिजली सेवा प्रभावित


यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि पनबिजली बांध सहित ऊर्जा ढांचा प्रभावित हुआ है, जिससे बिजली, गर्मी और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है. पूर्वोत्तर खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने टेलीग्राम पर कहा कि हमलों के बाद लगभग 1,40,000 निवासी बिजली के बिना थे, जिसमें यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव शहर के लगभग 50,000 निवासी शामिल थे. यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने 50 रूसी मिसाइलों में से 44 को मार गिराया है. यूक्रेन की पुलिस ने कहा कि ताजा हमलों में 13 लोग घायल हुए हैं.


रूस ने ब्रिटेन पर लगाया गंभर आरोप


रूस ने क्रीमिया पर ड्रोन हमले को लेकर ब्रिटेन के 'शामिल' होने का आरोप लगाया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन ने सेवस्तोपोल के पास काला सागर बेड़े पर शनिवार तड़के 16 ड्रोन से हमला किया था और ब्रिटिश नौसेना के "विशेषज्ञों" ने इसमें यूक्रेन की मदद की थी. वहीं यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस खुद विस्फोटों के लिए जिम्मेदार हो सकता है, जिसे उसने यू.एन.-दलाल अनाज सौदे से बाहर निकलने के बहाने के रूप में इस्तेमाल किया है, एक ऐसा कदम जो वैश्विक खाद्य संकट को कम करने के प्रयासों को कमजोर करता है.


ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन के सीनेटर मोरोजोव ने किया ऐसा खुलासा जिसे सुनकर उड़ जाएंगे रूस के होश