Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन में लंबे समय से युद्ध जारी है. तमाम कोशिशों को बावजूद भी इस पर विराम नहीं लग सका है बल्कि हर गुजरते दिन के साथ ये और भीषण होता जा रहा है. दोनों ओर से किए गए हमलों में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए हैं.


इस बीच रूसी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ शांति वार्ता की बात की है जो बड़ी राहत है. गुरुवार (05 सितंबर) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर शांति वार्ता में चीन, भारत और ब्राजील मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं. 


पहले भी हुआ था एक समझौता?


राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जानकारी दी कि युद्ध के पहले सप्ताह में भी एक रूस और यूक्रेनी वार्ताकारों के बीच एक समझौता हुआ था. पुतिन ने कहा, 'रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों के बीच इस्तांबुल में प्रारंभिक समझौता हुआ था जो कभी लागू नहीं हो सका. ये प्रारंभिक समझौता बतौर वार्ता के आधार के लिए काम कर सकता है.'


पुतिन का यूक्रेन पर फूटा गुस्सा


रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जहां यूक्रेन के साथ बातचीत शुरू करने की इच्छा दिखाई तो वहीं यूक्रेन पर निशाना भी साधा. पुतिन ने कहा, 'पश्चिमी रूस के कुर्स्क (Kursk) में यूक्रेनी सेना की घुसपैठ का उद्देश्य डोनबास (Donbas) में रूसी बढ़त को धीमी करने के लिए था लेकिन वो सफल नहीं हो सके. यूक्रेन इसलिए सफल नहीं हो सका क्योंकि इस कदम की बदौलत उसने कई अन्य मोर्चों पर अपनी सेना को कमजोर करने का काम किया.'


कब से जारी है युद्ध?


फरवरी 2022 से रूस-यूक्रेन में युद्ध जारी है. इस युद्ध की वजह से दोनों को ही भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर दो मिसाइलें दागीं जिसमें कई लोगों की मौत हुई. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने भी इस हमले की पुष्टि की थी. 


ये भी पढ़ें: Us Presidential Election : कमला हैरिस को हराना चाहते हैं रूस के राष्ट्रपति, अमेरिका ने लगाया बड़ा आरोप, 10 सितंबर को होगी प्रेसिडेंशियल डिबेट