Russia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों तनाव में हैं, जिसका सबूत भी देखने को मिला है. दरअसल, एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वह अपने उप प्रधानमंत्री पर भड़क उठे. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. माना जा रहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को लेकर पुतिन की झल्लाहट सार्वजनिक मंचों पर देखने को मिल रही है. 


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने वरिष्ठ मंत्रिओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर रहे थे. तभी विमान सौदों की प्रगति धीमी होने पर पुतिन भड़क गए और सभी के सामने ही मंत्री को फटकार लगा दी. 


द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, व्लादिमीर पुतिन बुधवार को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे. इस दौरान पुतिन ने व्यापार और उद्योग मंत्री डेनिस मंटुरोव की खिंचाई की. इसके साथ ही उन्हें एक महीने के भीतर नागरिक और सैन्य विमानों के लिए ऑर्डर हासिल करने पर काम करने को कहा. पुतिन ने कहा कि अब और समय नहीं दे सकते, पहले ही बहुत देर हो चुकी है. 


रॉयटर्स के अनुसार मंटुरोव राज्य एयरलाइन एअरोफ़्लोत के साथ 175 बिलियन रूबल (2.56 बिलियन डॉलर) के अनुबंध स्थापित करने के प्रभारी हैं. पुतिन कथित तौर पर इस बात से परेशान थे कि कोई भी विमान अनुबंध तैयार नहीं हो सका था.






उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि उद्यमों के साथ कोई अनुबंध नहीं किया गया है. निदेशकों ने मुझे ऐसा बताया. क्या आप बेवकूफ बना रहे हो? अनुबंध पर हस्ताक्षर कब होंगे? इसके बाद मंटुरोव ने पुतिन से कहा कि नागरिक और सैन्य विमानों के लिए आदेश तैयार कर लिए गए हैं और वह इसे जल्द से जल्द पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे. इस पर पुतिन फिर भड़क उठे और उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश मत करो. कृपया इसे एक महीने में पूरा करो.


ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking: जोशीमठ हो जाएगा तबाह? इससे पहले भी पूरी तरह गायब हो चुके हैं दुनिया के ये शहर