मॉस्को: करीब 21 सालों से रूस की सत्ता संभाल रहे राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अगले साल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि व्लादिमिर पुतिन को गंभीर पार्किंसंस की बीमारी है. बताया जा रहा है कि पुतिन की 37 साल की गर्लफ्रेंड एलिना काबेवा और उनकी दो बेटियां 35 साल की मारिया वोर्त्सोवा और 34 साल की कतेरीना तिखोनोवा राष्ट्रपति का पद छोड़ने के लिए उनपर दबाव बना रही हैं.
जनवरी में सत्ता सौंप सकते हैं पुतिन
मॉस्को के राजनीति विज्ञानी वलेरी सोलोवेई ने बताया है कि पुतिन अगले साल जनवरी में किसी और को सत्ता सौंप सकते हैं. उन्होंने कहा कि संभवत: पुतिन पार्किसंस से जूझ रहे हैं और हालिया फुटेज में उनकी इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए हैं.
वीडियो फुटेज में लगातार पैर हिलाते नज़र आए पुतिन
हाल ही में सामने आई पुतिन की कुछ वीडियो फुटेज को लेकर दावा किया गया था कि पुतिन हाल ही में अपने पैरों को लगातार हिलाते हुए दिखाई दिए थे. इस फुटेज में पुतिन अपनी उंगलियों को चटकाते हुए भी दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने अपने हाथ में एक कप भी पकड़ा हुआ था, जिसमें कुछ दवाईयां थीं.
2018 में चौथी बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए थे पुतिन
बता दें कि पुतिन साल 2018 में चौथी बार रूस के राष्ट्रपति चुने गए थे. वह साल 1999 से सत्ता में हैं. अपना चौथा कार्यकाल पूरा होने के बाद संवैधानिक बाध्यताओं के कारण पुतिन 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ सकते. रूस में राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 साल होता था. लेकिन बाद में कार्यकाल को बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें-
US Election: राष्ट्रपति ट्रंप को लगा बड़ा झटका, मिशिगन-जॉर्जिया में दायर किए गए केस खारिज
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का दावा- ट्रंप के सहयोगी रक्षा सचिव ने तैयार किया अपना इस्तीफा