India-Russia Relation: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्वास जताया कि एससीओ और जी20 की भारत की अध्यक्षता दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग का निर्माण करेगी. इसके साथ ही एशिया और पूरी दुनिया में स्थिरता और सुरक्षा को मजबूत मिलेगी. रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने एक बयान में यह जानकारी दी. बता दें, भारत ने एक दिसंबर को औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभाली है. साथ ही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की भी अध्यक्षता भारत के पास है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे नए साल के संदेशों में पुतिन ने कहा कि रूस-भारत ने 2022 में अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई. दोस्ती और आपसी सम्मान की सकारात्मक परंपराओं पर भरोसा करते हुए दोनों देश अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूती से विकसित करना जारी रखे हुए हैं.
पुतिन ने भारत पर जताया विश्वास
दोनों देशों ने ऊर्जा, सैन्य प्रौद्योगिकी और सहयोग के अन्य क्षेत्रों के अलावा बड़े पैमाने पर व्यापार एवं आर्थिक परियोजनाओं को अंजाम दिया. इसके साथ ही क्षेत्रीय एवं वैश्विक एजेंडे के महत्वपूर्ण मामलों के समाधान के लिए समन्वित प्रयास किए. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत की एससीओ और जी20 अध्यक्षता एशिया और पूरी दुनिया में स्थिरता और सुरक्षा को मजबूत करेगी और भारत-रूस के बीच सहयोग के निर्माण के लिए नए अवसर खोलेगी.
बता दें कि भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले की आलोचना नहीं की है. हालांकि भारत ने इस बात को कई बार दोहराया है कि यूक्रेन संकट को बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए.
क्या है एससीओ
गौरतलब है कि एससीओ में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं. यह एक यूरेशियाई राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा संगठन है. यह भौगोलिक दायरे और जनसंख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्रीय संगठन है, जिसके दायरे में यूरेशिया का लगभग 60 प्रतिशत क्षेत्र, दुनिया की 40 प्रतिशत आबादी और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सा आता है.
जी20 क्या है
वहीं, जी20 में भारत समेत कुल 19 देश शामिल हैं. जी20 सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार के 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें : West Bengal: सरकारी कार्यक्रम में 'जय श्री राम के नारे' पर बिफरीं CM ममता बनर्जी, गुस्से में छोड़ दिया मंच