नई दिल्ली: इंडोनेशिया के सुमात्रा आइलैंड पर सालों से धधक रहा माउंट सिनाबुंग ज्‍वालामुखी सोमवार को अचानक फट गया. इस ज्वालामुखी के फटने से बड़ी मात्रा में राख और धुएं का गुबार निकलने लगा. धुआं और राख करीब 5000 मीटर यानी 16,400 फीट की ऊंचाई तक जा पहुंचा, जिससे आसमान में सिर्फ धुआं ही धुआं नज़र आने लगा. साथ ही आस पास के इलाकों में ऊपर से राख भी गिरने लगी.


जियोलॉजिकल हाज़ार्ड मिटिगेशन सेंटर के मुताबिक ज्वालामुखी के फटने से अभी तक किसी की मौत या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. ये ज्वालामुखी आज सुबह फटा है.


गांव वालों सलाह दी गई है कि ज्वालामुखी के केंद्र से पांच किलोमटर के दायरे में न जाएं. साथ ही उन्हें लावा निकलने को लेकर भी चेतावनी दी गई है और सावधान रहने को कहा गया है. ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने बताया है कि फिलहाल इस घटना से हवाई यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है.



आपको बता दें कि इस ज्वालामुखी के कारण बीते कुछ सालों में आस पास के करीब 30 हज़ार लोगों को मजबूरन अपना घर छोड़कर कहीं और बसना पड़ा है. हालांकि ज्वालामुखी के आस पास का क्षेत्र कई सालों से बैरिकेड किया हुआ है.



ये भी पढ़ें: 


राहुल गांधी ने कोरोना वॉरियर्स की अनदेखी का लगाया आरोप, कहा- मोदी सरकार ने हमेशा की तरह विश्वासघात किया  


पूर्व IAS अधिकारी शाह फैसल ने J&K पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, लगाई जा रही हैं ये अटकलें