UN High Commissioner for Human Rights: ऑस्ट्रिया (Austria) के वोल्कर टर्क (Volker Turk) को संयुक्त राष्ट्र का आगला मानवाधिकार प्रमुख (UN High Commissioner for Human Rights) नियुक्त किया गया है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres ) ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था, जिस पर महासभा (UN General Assembly) ने मंजूरी दे दी. टर्क ने इस पद पर आसीन रहीं मिशेल बाचेलेट (Michelle Bachelet) का स्थान ग्रहण किया है.
मिशेल वाचेलेट ने हाल में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख का पद छोड़ने से पहले चीन में अल्पसंख्यकों और उइगर मुसलमानों पर किए जाने वाले अत्याचारों के खुलासे का दावा करने वाली एक रिपोर्ट जारी की थी. हालांकि, चीन उसका कड़ा विरोध कर रहा है. टर्क दुनियाभर में मानवाधिकारों से वंचित दबे कुचले लोगों और शरणार्थियों की आवाज उठाते आए हैं.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख बनने के बाद टर्क ने यह कहा
टर्क ने एक ट्वीट में कहा, ''मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र का उच्चायुक्त नियुक्त होने पर गहरा सम्मान मिला है. मैं जिम्मेदारी की गहरी भावना महसूस करता हूं और हर जगह, हर किसी के लिए मानवाधिकारों की वैश्विक घोषणा के वादों को आगे बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.'' उन्होंने कहा कि हमारा साझा एजेंडा विश्वास, एकजुटता और मानवाधिकारों की नींव पर दुनिया की परस्पर जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए एक दृष्टिकोण निर्धारित करता है.
2019 से 2021 तक, टर्क ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के एक्जिक्यूटिव ऑफिस में रणनीतिक समन्वय के लिए सहायक महासचिव के रूप में काम किया है. इससे पहले टर्क जिनेवा और यूएनएचसीआर एजेंसी में सुरक्षा के लिए सहायक उच्चायुक्त के तौर पर काम कर चुके हैं जहां उन्होंने शरणार्थियों को लेकर ऐतिहासिक वैश्विक समझौते के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
टर्क का करियर
टर्क अपने करियर के दौरान, कई प्रमुख पदों पर सेवाएं देते आए हैं. यूएनएचसीआर एजेंसी के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त समेत उन्होंने 2009 से 2015 तक अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा विभाग के निदेशक के रूप में काम किया. 2008 से 2009 तक उन्होंने संगठनात्मक विकास और प्रबंधन के निदेशक के रूप में काम किया. 2000 से 2004 तक वह सुरक्षा नीति और कानूनी सलाह प्रमुख रूप में काम कर चुके हैं. यूएनएचसीआर के लिए उन्होंने मलेशिया में काम किया. इसके अलावा उन्होंने कोसोवो, बोस्निया एंड हर्जेगोविना में मिशन के सहायक प्रमुख के रूप में काम किया. कांगों और कुवैत के लिए भी उन्होंने सेवाएं दीं.
वोल्कर टर्क ने वियना विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय कानून में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है और ऑस्ट्रिया के लिंज विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ लॉ की पढ़ाई की है. शरणार्थी कानून और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून को लेकर टर्क के विचार व्यापक रूप से प्रकाशित किए जाते रहे हैं. वह कई भाषाओं पारंगत हैं. स्पेनिश के कामकाजी ज्ञान के साथ उनकी अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन भाषाओं पर अच्छी पकड़ है.
ये भी पढ़ें