Russia-Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच तेज होते युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार (10 अक्टूबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फोन पर बात की. ज़ेलेंस्की ने बाइडेन को बताया कि रूस की तरफ से यूक्रेन के शहरों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले जारी हैं. वॉशिंगटन के साथ कीव के रक्षा सहयोग में हवाई रक्षा (Air Defence) अब नंबर एक प्राथमिकता है.  


यह फोन कॉल संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में एक मसौदा प्रस्ताव पर खुली बहस से कुछ समय पहले हुई, जिसमें ज़ेलेंस्की ने रूस के चार यूक्रेनी क्षेत्रों के कब्जे की निंदा की. इसके बाद ज़ेलेंस्की ने ट्वीट कर बताया कि बाइडेन के साथ उनकी उपयोगी बातचीत हुई. वायु रक्षा अभी उनकी रक्षा सहयोग में नंबर-1 प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, 'हमें G7 के सख्त रुख के साथ और हमारे संयुक्त राष्ट्र जीए प्रस्ताव के समर्थन के साथ अमेरिकी नेतृत्व की भी जरूरत है.'


कई देशों ने की रूस की निंदा 


रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव और अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर हमले किए, जिसकी कई देशों ने निंदा की. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इस हमले से हम स्तब्ध हैं और युद्ध के “एक और अस्वीकार्य वृद्धि” का प्रतिनिधित्व करते हैं. रूस के हमलों ने कथित तौर पर नागरिक क्षेत्रों को व्यापक नुकसान पहुंचाया है और दर्जनों मौतें हुई हैं और कई लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन 24 फरवरी से चल रहे युद्ध के बाद रूस के आक्रमण के लिए सबसे ज्यादा कीमत चुका रहा है.


ज़ेलेंस्की और बाइडेन के बीच यह फोन कॉल अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन के यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा के साथ यूक्रेन के खिलाफ क्रेमलिन के हमलों के बारे में बात करने के बाद आया है. इस दौरान पुतिन ने ज़ेलेंस्की की सराहना भी की. दोनों की बीच मिसाइलों की बातें की गईं. 


अमेरिका आज भी यूक्रेन के साथ 


इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री ने यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की. ब्लिंकन ने यूक्रेन के लोगों के लिए विदेश मंत्री के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति भी व्यक्त की, जिन्होंने आज अपनों को खो दिया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका आज भी यूक्रेन के साथ खड़ा है.


ये भी पढ़ें: 


Russia-Ukraine War: खौफ, तबाही और आरोप... कीव पर रूस की बमबारी जारी, यूक्रेन से जंग के बीच UN में भिड़े दोनों देशों के प्रतिनिधि


पुतिन का बदला: पार्क, यूनिवर्सिटी, फुटब्रिज...क्‍या-क्‍या हुआ तबाह, जानें रूस की 84 मिसाइलों ने यूक्रेन में कैसे बरपाया कहर