Russia Ukraine War: पश्चिम द्वारा रूस पर सख्त कार्रवाई न करने से जेलेंस्की नाराज, कहा- यूक्रेन आजाद रहेगा लेकिन कीमत क्या चुकानी होगी?
Russia Ukraine War Update: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की हाल के दिनों में पश्चिम को लेकर लगातार आलोचनात्मक रुख अपना रहे हैं. उनकी शिकायत है कि वेस्ट रूस के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठा रहा.
![Russia Ukraine War: पश्चिम द्वारा रूस पर सख्त कार्रवाई न करने से जेलेंस्की नाराज, कहा- यूक्रेन आजाद रहेगा लेकिन कीमत क्या चुकानी होगी? Volodymyr Zelensky angry over the West not taking strict action on Russia Russia Ukraine War: पश्चिम द्वारा रूस पर सख्त कार्रवाई न करने से जेलेंस्की नाराज, कहा- यूक्रेन आजाद रहेगा लेकिन कीमत क्या चुकानी होगी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/f182641ee5cbf80d16b409f786e087ab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine Conflict: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने पश्चिम (West) से रूस (Russia) के साथ खेल खेलना बंद करने और युद्ध को समाप्त करने के लिए मॉस्को (Moscow) पर सख्त प्रतिबंध लगाने की है. उन्होंने कहा कि उनका देश स्वतंत्र रहेगा, एकमात्र सवाल यह है कि किस कीमत पर. ज़ेलेंस्की हाल के दिनों में पश्चिम को लेकर लगातार आलोचनात्मक रुख अपना रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को देर रात का एक संबोधन में कहा, "यूक्रेन (Ukraine) हमेशा एक स्वतंत्र राज्य रहेगा और यह टूटेगा नहीं. एकमात्र सवाल यह है कि हमारे लोगों को उनकी स्वतंत्रता के लिए क्या कीमत चुकानी पड़ेगी, और रूस हमारे खिलाफ इस मूर्खतापूर्ण युद्ध के लिए क्या कीमत चुकाएगा."
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, "विनाशकारी घटनाओं को अभी भी रोका जा सकता है यदि दुनिया यूक्रेन की स्थिति का इलाज अपनी स्थिति समझ कर करे, विश्व शक्तियां रूस के साथ खेलना बंद कर दे और उस पर वास्तव में युद्ध को समाप्त करने के लिए दबाव डाले.”
यूरोपीय संघ की आलोचना
ज़ेलेंस्की ने रूस के खिलाफ अधिक प्रतिबंधों पर यूरोपीय संघ के भीतर असहमति के बारे में शिकायत की और पूछा कि कुछ देशों को योजना को अवरुद्ध करने की अनुमति क्यों दी जा रही है. दरअसल यूरोपीय संघ छठे दौर के दंडात्मक उपायों पर चर्चा कर रहा है, जिसमें रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध भी शामिल है. इस तरह के कदम के लिए सर्वसम्मति की आवश्यकता होती है लेकिन हंगरी अभी इस विचार का विरोध कर रहा है क्योंकि इसकी अर्थव्यवस्था को इससे बहुत अधिक नुकसान होगा.
'रूस पर दबाव वस्तुतः जीवन बचाने का मामला'
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पूछा, "छठे पैकेज पर यूरोपीय संघ (European Union) कितने और सप्ताह सहमत होने का प्रयास करेगा?" यह देखते हुए कि रूस (Russia) ऊर्जा आपूर्ति के लिए 27-राष्ट्र ब्लॉक से एक दिन में एक अरब यूरो प्राप्त कर रहा है. उन्होंने कहा, "रूस पर दबाव वस्तुतः जीवन बचाने का मामला है. हर दिन शिथिलता, कमजोरी, विभिन्न विवादों या पीड़ितों की कीमत पर हमलावर को 'शांत' करने के प्रस्तावों का मतलब केवल अधिक यूक्रेनियन का मरना है."
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: रूस समर्थक अलगाववादियों का दावा- रणनीतिक रूप से अहम यूक्रेनी शहर पर किया कब्जा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)