रूस से जंग के 11वें दिन यूक्रेन (11th Day of Ukraine Russia War) के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा, यूक्रेनियन! हम पहले ही अपना भविष्य जीत चुके हैं. हम आज भी अपने लिए लड़ रहे हैं. हम लड़ रहे हैं कि बॉर्डर कहां से गुजरेगा. ये जिंदगी और गुलामी के बीच की जंग है. 


ज़ेलेंस्की ने कहा कि दुनिया के पास रूसी मिसाइलों और लड़ाकू विमानों से हमारे आसमान को बंद करने की ताकत है. मैं हर दिन, हर रात बिजनेस कम्यूनिटी के नतेाओं से बात करता हूं. ऐसा कोई वक्त नहीं है जब यूक्रेन ये नहीं सुनता कि उसे क्या मदद मिलेगी. ये बातचीत हमारे आत्म विश्वास को बढ़ाती है. जिसके साथ दुनिया है, वह कभी अंधकार में नहीं गिरेगा. 


वैश्विक व्यापार से यूक्रेन के लिए समर्थन अग्रणी देशों के समर्थन से कम महत्वपूर्ण नहीं है. जब कॉरपोरेट जगत आपसे नहीं डरता तो आपको दोहरी सुरक्षा मिलती है. और तीसरा आपके हथियार, आपका भविष्य है. यूक्रेनियन! हम 11 दिनों से लड़ रहे हैं. आजादी के लिए. राज्य के लिए. हम डटे रहे. हम पहले से ही समझते हैं कि हम अपने देश का पुनर्निर्माण कैसे करेंगे.


यह भी पढ़ेंः Ukraine Russia War: रूसी सेना का दावा, विशेष बलों ने ध्वस्त किये यूक्रेनी सेना के इतने ढांचे, पुतिन ने शांति के लिये रखी ये शर्त


यह भी पढ़ें: Ukraine Russia War: जेलेंस्की का बड़ा दावा- दो प्लांट पर कब्जे के बाद अब तीसरे परमाणु प्लांट की ओर बढ़ रही है रूसी सेना