यू्क्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की चेतावनी, कहा- '...NATO पर भी मिसाइल हमले करेगा रूस'
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा, "यह कुछ ही समय की बात है, इससे पहले कि रूस नाटो सदस्यों के क्षेत्र पर हमला करे."
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा, "यह कुछ ही समय की बात है, इससे पहले कि रूस नाटो सदस्यों के क्षेत्र पर हमला करे. मैंने नाटो को चेतावनी दी थी कि बिना निवारक प्रतिबंधों के रूस युद्ध शुरू कर देगा और मॉस्को नॉर्ड स्ट्रीम 2 को हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगा." वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, "मैं दोहराता हूं कि यदि आप हमारे आसमान को बंद (नो फ्लाई जोन) नहीं करते हैं, तो यह केवल कुछ समय कि बात है जब रूसी मिसाइलें आपके क्षेत्र में, नाटो क्षेत्र पर, नाटो नागरिकों के घरों पर गिरेंगी."
यूक्रेन में मारे गए 596 नागरिक और करीब 1300 सैनिक
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने से लेकर अब तक 596 नागरिकों की मौत हो चुकी है और कम से कम 1,067 लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय की ओर से रविवार को बताया गया कि मारे गए लोगों में 43 और घायलों में 57 बच्चे शामिल हैं. कार्यालय ने बताया कि ज्यादातर नागरिकों की मौत भारी गोलाबारी और मिसाइल हमले के कारण हुईं.
वहीं, इससे एक दिन पहले शनिवार को राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी आक्रमण की शुरुआत के बाद से लड़ाई में लगभग 1,300 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं. जेलेंस्की ने कहा था कि अगर रूस को यूक्रेन की राजधानी पर कब्जा जमाना है तो उसे के रिहायशी क्षेत्रों समेत अन्य जगहों पर लगातार बमबारी करना और नागरिकों को हत्या करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा, ‘‘अगर यही उनका लक्ष्य है, तो उन्हें आने दें.’’
दोनों देशों के बीच बातचीत
ऐसे में अब सोमवार को यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत होनी है. पहले भी दोनों देशों के बीच बातचीत हो चुकी हैं लेकिन युद्ध रोकने को लेकर कुछ ठोस नहीं निकला. अब रूस-यूक्रेन वार्ता सोमवार को 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) वीडियो लिंक के माध्यम से शुरू होगी. स्पुतनिक ने यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के हवाले से यह रिपोर्ट किया है.