व्हाइट हाउस में बहस के बाद ट्रंप से फिर बात करेंगे जेलेंस्की, कहा- पुतिन को मंजूर नहीं सीजफायर, अभी भी हो रहे हमले
Volodymyr Zelenskyy: जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि ट्रंप और पुतिन की बातचीत के कुछ ही घंटों बाद यूक्रेन पर हमले हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुतिन ने सीजफायर के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है.

Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार (18 मार्च 2025) को फोन पर लंबी बात हुई. इस दौरान युद्ध विराम समझौते के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. इस बीच यूक्रेन की राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह बुधवार (19 मार्च 2025) को ट्रंप ने फोन पर बात करेंगे. जेलेंस्की के मुताबिक वह जानना चाहते हैं कि एक दिन पहले ट्रंप-पुतिन के बीच सीजफायर को लेकर क्या बातचीत हुई, ताकि वे आगे की प्लान बना सकें.
अभी भी हो रहे हमले- जेलेंस्की
इससे पहले क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप के उस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें रूस और यूक्रेन को 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला बंद करने के लिए कहा गया था. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने ऊर्जा संयंत्रों पर हमलों को अस्थाई रूप से रोकने के लिए सहमत होने के कुछ घंटों बाद ही बुनियादी ढांचे पर कई बड़े हमले किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप और पुतिन की बातचीत के कुछ ही घंटों बाद यूक्रेन पर हमले हुए हैं.
'पुतिन ने सीजफायर के प्रस्ताव को किया अस्वीकार'
जेलेंस्की ने कहा कि इन हमलों में बुनियादी ढाचों सहित अस्पताल को निशाना बनाया गया. उन्होंने अमेरिका से सीजफायर की निरगरानी करने का आह्वान किया. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि पुतिन ने पूर्ण युद्ध विराम के प्रस्ताव को प्रभावी रूप से अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि रूस इस युद्ध को खत्म नहीं करना चाहता है.
ट्रंप से बात करते हुए पुतिन ने इस बात पर जोर दिया कि युद्ध को रोकने और राजनीतिक-कूटनीतिक तरीकों से इसके समाधान की दिशा में काम करने के लिए मुख्य शर्त ये होनी चाहिए कि यूक्रेन को विदेशी सैन्य सहायता पूरी तरह बंद कर दी जाए. इस पर अब जेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों से आग्रह किया है कि वे यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता में बढ़ोतरी करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
