UK PM Confidence Vote: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू
UK PM Confidence Vote: डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री आवास) में जून 2020 में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में लॉकडाउन संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप को लेकर बोरिस जॉनसन के इस्तीफे की मांग की जा रही है.
UK PM Confidence Vote: विवादों में घिरे ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris johnson) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर वोटिंग शुरू हो गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग (Voting) के तुरंत बाद गिनती की जाएगी और नतीजों की घोषणा की जाएगी.
इससे पहले कंजरवेटिव पार्टी की एक समिति के अध्यक्ष ने जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने की घोषणा की थी. समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा. ब्रैडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ अविश्वास मत के लिए संसदीय दल के आवश्यक 15 प्रतिशत वोट हासिल हो गए हैं….’’
क्या है मामला?
गौरतलब है कि डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री आवास) में जून 2020 में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में कोविड-19 लॉकडाउन संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप को लेकर 40 से अधिक सांसदों ने जॉनसन के इस्तीफे की मांग की है. मामला लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है और शीर्ष सिविल सेवक सू ग्रे के नेतृत्व में की गई जांच की विफलताओं को लेकर भी कई सवाल उठाए गए हैं.
स्कॉटलैंड यार्ड जांच के बाद जारी रिपोर्ट में कहा गया था कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 2020-2021 में लगाए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान सरकारी कार्यालयों के भीतर दलों ने नियमों का उल्लंघन किया. जॉनसन और उनकी पत्नी कैरी पर जून 2020 में डाउनिंग स्ट्रीट के कैबिनेट कक्ष में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए जन्मदिन की पार्टी आयोजित करने के लिए जुर्माना भी लगाया गया था.
यह भी पढ़ें:
Sri Lanka Crisis: ‘मैं फिर से चुनाव नहीं लड़ूंगा’, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की घोषणा