Russia- Ukraine War: क्रिसमस पर भी नहीं थमेगा वॉर ! कीव पर हमला कर रूस ने किया एलान
Russia- Ukraine War: पिछले 10 महीनों से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध क्रिसमस पर भी नही थमेगा. इस बात का एलान रूस ने किया है. बुधवार को कीव पर रूस ने कई हवाई हमले भी किए हैं.
Russia- Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 10 महीने से युद्ध चल रहा है. इसी बीच रूस ने एक बड़ी बात कही है. रूस का कहना है कि क्रिसमस पर भी वह युद्ध को नहीं रोकेगा. कीव अपनी सेना को वापस लेने की योजना बना रहा था. इसके कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी लड़ाई के खत्म होने के आसार दिख रहे थे. हालांकि रूस ने ऐसा करने से मना कर दिया है. रूस और यूक्रेन के बीच कोई बातचीत भी नहीं हो रही है. इससे चलते पूर्व और दक्षिण दोनों ओर के लोगों में बहुत कम जोश है.
बुधवार को कीव में एक बार फिर हिंसा हुई. यूक्रेन की राजधानी पर बड़े ड्रोन से हमले किए गए. इस हमले में दो प्रशासनिक इमारतों को निशाना बनाया गया, लेकिन हवाई सुरक्षा ने बड़े पैमाने पर हमला नहीं होने दिया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा
कीव के एक जिले के निवासियों ने बताया कि उन्होंने अपने घरों के बगल में एक इमारत में ईरानी शहद ड्रोन के जोर से सीटी बजने की आवाज सुनी, जिसके बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ. आमतौर पर यह इलाका बर्फ से ढका रहता है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि 13 ड्रोन गिराए जा चुके हैं.
यूक्रेन के नागरिक ने क्या कहा
कीव के 39 साल के एक नागरिक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक संदेश देते हुए कहा कि "मैं चाहता हूं कि यह सब खत्म हो जाए." उनका कहना है कि हमले के वक्त वह ऑफिस जाने के लिए अपने घर पर तैयार हो रहे थे. 24 फरवरी को रूस ने अपने पड़ोसी देश पर आक्रमण किया था. इसके चलते यूक्रेन के हजारों लोग मारे जा चुके हैं, लाखों लोग विस्थापित हुए हैं और कई शहर मलबे में तब्दील हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Exclusive: सोनाली फोगाट की अधूरी फिल्म की पूरी कहानी, चार्जशीट में हुए ये अहम खुलासे