बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी पीएम इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव से पहले सेना प्रमुख जनरल बाजवा को हटाने की तैयारी कर रहे थे. हालांकि ऐन मौके पर उन्हें ऐसा करने से रोका गया. साथ ही सेना की तरफ से कानूनी तौर पर पीएम के ऐसे किसी फैसले को रोकने की भी तैयारी की गई थी. बीबीसी के मुताबिक आधी रात को इस्लामाबाद में उच्च अदालत को भी इसीलिए खोलकर रखा गया था.


बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त इमरान खान प्रधानमंत्री आवास पर बैठक कर रहे थे उस समय हैलीकॉप्टर से दो महत्वपूर्ण व्यक्ति उनसे मिलने पहुंचे थे. जिनके साथ पीएम इमरान की प्राइवेट मीटिंग हुई थी. इससे पहले पाक रक्षा मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर सेना में नेतृत्व परिवर्तन का रास्ता रोकने की कानूनी तैयारी कर दी गई थी. ताकि यदि इमरान ऐसी कोई कोशिश करें तो उसे नाकाम किया जा सके.


हालांकि पाकिस्तानी सेना ने बीबीसी की इस रिपोर्ट को दुष्प्रचार और झूठ करार दिया है. आईएसपीआर ने इसे फेक न्यूज़ करार दिया है. इस बीच बीबीसी अपनी खबर पर कायम है. उसने पाक सेना की तरफ से आए खंडन को अपनी खबर में शामिल तो कर लिया है. लेकिन खंडन के बावजूद इस समाचार को अभी तक न तो हटाया है और ना ही इसपर कोई माफी मांगी है.


इमरान खान की सरकार गिरी


पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया है और वह पाकिस्तान के इतिहास में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाए गए पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.


पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को होगा, जब नेशनल असेंबली इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद फिर से बैठक करेगी. संयुक्त विपक्ष की ओर से शहबाज़ शरीफ पीएम पद के उम्मीदवार हैं. शहबाज़ शरीफ का पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. इधर इमरान खान की विदाई के बाद पीटीआई से शाह महमूद कुरैशी प्रधानमंत्री के पद के उम्मीदवार होंगे.


Ukraine-Russia War: कीव की सड़कों पर साथ दिखे ब्रिटेश पीएम बोरिस जॉनसन और जेलेंस्की, लोगों से जाना हालचाल


Pakistan में सियासी हलचल तेज, इमरान के घर कोर कमेटी की बैठक, शहबाज ने PM पद के लिए दाखिल किया नामांकन