Pakistan: क्या इमरान खान की रूस यात्रा और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बीच कोई संबंध था? विलावल भुट्टो ने कही ये बात
Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया था कि अमेरिका और तत्कालीन विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से उन्हें हटाने के लिए हाथ मिलाया था क्योंकि उन्होंने रूस का दौरा किया.
Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto-Zardari) ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री (Pakistan) इमरान खान की रूस यात्रा (Imran Khan’s Russia Visit )और उसके बाद उनके खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) के बीच किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया. जियो न्यूज के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने आरोप लगाया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका और तत्कालीन विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से उन्हें हटाने के लिए हाथ मिलाया था क्योंकि उन्होंने रूस का दौरा करने का फैसला किया था.
हालांकि विदेश मंत्री (Foreign Minister) ने इससे इनकार किया और कहा, "अगर खान की यात्रा और अविश्वास प्रस्ताव के बीच कोई संबंध होता, तो रूस (Russia) के प्रति मौजूदा सरकार की नीति अलग होती."
‘पाकिस्तान एक तटस्थ स्थिति में खड़ा था’
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, संसद में रूस यूक्रेन युद्ध पर पत्रकारों से बात करते हुए बिलावल ने कहा, "पाकिस्तान एक तटस्थ स्थिति में खड़ा था और यह अब भी करता है."
बिलावल ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि कूटनीति और बातचीत के जरिए रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) खत्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यूक्रेन (Ukraine) से गेहूं और उर्वरक आयात करता था, हालांकि, देश युद्ध के कारण खाद्य और ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है.
अप्रैल में सत्ता से बेदखल किए गए इमरान खान
अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सत्ता से बेदखल किए गए इमरान खान दावा करते रहे हैं कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) एक "विदेशी साजिश" (foreign conspiracy) थी. उन्होंने साजिश के पीछे अमेरिका (US) का नाम लिया, हालांकि वाशिंगटन (Washington) ने इस आरोप से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें: