बंदूकधारी को देखने के बाद बंद किए गए वाशिंगटन के सैन्य अड्डे, लोगों को सतर्क रहने का अलर्ट
Washington Air Force Station Close: नोटिस में कहा गया है कि संदिग्ध की पहचान मध्यम कद काठी वाले अश्वेत व्यक्ति के रूप में की गयी है और उसने गुच्ची का एक बैग भी रखा है.
Washington Air Force Station Close: अमेरिका के वाशिंगटन स्थित एक सैन्य केंद्र में एक हथियारबंद व्यक्ति के दिखने के खबर के बाद सैन्य अड्डे को बंद कर दिया है. ज्वाइंट बेस एनाकोस्टिया बोलिंग ने शुक्रवार को फेसबुक पर पोस्ट एक सूचना में कहा कि सैन्य अड्डे को बंद कर दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सैन्य अड्डे के दक्षिणी हिस्से में एक व्यक्ति की मौजूदगी की सूचना मिली और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि संदिग्ध की पहचान मध्यम कद काठी वाले अश्वेत व्यक्ति के रूप में की गयी है और उसने गुच्ची का एक बैग भी रखा है.
'अमेरिका हमारा मित्र, अफगानिस्तान में दोनों देश चाहते हैं शांति'
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिका को अपना मित्र मानता है और अफगानिस्तान में शांति और समृद्धि के साझा उद्देश्य को हासिल करने के लिए उसके साथ व्यापक स्तर पर संबंधों को मजबूत करना चाहता है. पाकिस्तान का यह वक्तव्य प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान का स्पष्टीकरण माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान को केवल अफगानिस्तान में उसके द्वारा की गई गड़बड़ियों को दूर करने के लिये उपयोगी मानता है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की टिप्पणी को लेकर मीडिया की ओर से किए जा रहे सवालों के जवाब में यह बात कही. चौधरी ने कहा, 'अफगान शांति प्रक्रिया सहित कई प्रमुख मुद्दों पर हमारे साझा विचार और हित हैं. दोनों देशों का मानना है कि अफगानिस्तान में संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है और अमेरिका तथा पाकिस्तान दोनों ही देश अफगानिस्तान में शांति देखना चाहते हैं.’’
इमरान खान ने बुधवार को विदेशी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था, “ पाकिस्तान को केवल इस संदर्भ में ही उपयोगी माना जाता है कि वह किसी तरह इस गड़बड़ी को सुलझाने में काम आ सकता है. अमेरिका ने पिछले 20 वर्षों के दौरान सैन्य तरीके से अफगानिस्तान की समस्या को सुलझाने की कोशिश की है. वास्तव में सैन्य तरीके से इसका कभी समाधान नहीं हो सकता.“
ये भी पढ़ें:
अमेरिका में Video कॉल पर बात कर रही मां के सिर में बच्चे ने गोली मारी- पुलिस