अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हादसे के मद्देनजर अपना दुख जताया है. ट्रंप ने ट्वीट कर के लिखा, ''ड्यूपॉन्ट, वाशिंगटन में हुए ट्रेन दुर्घटना में शिकार सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. हम इस हादसे पर व्हाइट हाउस से नजर बनाए हुए हैं.''
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक यह ट्रेन पटरी से उतर कर कई कारों और ट्रकों को टक्कर मारते हुए हादसे का शिकार हुई. ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार कई लोग हताहत हुए हैं जबकि सड़क पर मौजूद गाड़ियों में सवार यात्री सुरक्षित हैं.
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने जांच के लिए एक टीम भेजी है. यह घटना ड्यूपॉन्ट के बिली फ्रैंक जूनियर निस्कीली नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज में हुई जो टाकोमा से लगभग 20 मील में दक्षिण में स्थित है.