अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक कार्यक्रम में गलती से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को 'फर्स्ट लेडी' कह दिया. जैसे ही राष्ट्रपति ने यह कहा, वैसे ही कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े और राष्ट्रपति को उनकी गलती बताई. यह वाकया मंगलवार को हुआ, जब बाइडेन 'इक्वल पे डे' पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. हालांकि जब उन्हें अपनी गलती का पता चला, तो उन्होंने खुद को करेक्ट किया. दरअसल फर्स्ट लेडी राष्ट्रपति की पत्नी को कहा जाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कार्यक्रम में कहा, "मंच पर मौजूद लोगों के अरेंजमेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है, क्योंकि फर्स्ट लेडी के पति कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं." जैसे ही राष्ट्रपति ने यह बोला तभी वहां मौजूद लोग हंसने लगे और उन्होंने राष्ट्रपति को गलती बताई. इस पर जो बाइडेन ने कहा कि उनकी पत्नी बिल्कुल ठीक हैं और वह भी कार्यक्रम में मौजूद थीं. आखिर में राष्ट्रपति ने कहा कि वे जिल बाइडेन के पति हैं और उन्हें इस पर गर्व है.
दरअसल अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. कमला हैरिस की रिपोर्ट नेगेटिव आई. लेकिन पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाईं. फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने भी इस गलती को हंसी में टाल दिया और फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कुछ कहा, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग खूब हंसे.