सीढ़ियों पर फिर लड़खड़ाए बाइडेन, बाल-बाल बचे, आगे क्या हुआ देखें Video
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन G 20 शिखर सम्मेलन में बाली गए हुए हैं. आज वो एक कार्यक्रम के दौरान सीढ़ियों पर चढ़ते हुए लड़खड़ा गए, हालांकि उन्होंने खुद को संभाल लिया.
![सीढ़ियों पर फिर लड़खड़ाए बाइडेन, बाल-बाल बचे, आगे क्या हुआ देखें Video Watch Joe Biden Stumbled On Stairs During Visit Of Taman Hutan Raya Mangrove Jungle सीढ़ियों पर फिर लड़खड़ाए बाइडेन, बाल-बाल बचे, आगे क्या हुआ देखें Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/103b458cc5be0d0e81942222b668df561659882998_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ये पहली बार नहीं है जब बाइडेन लड़खड़ाते देखे गए हैं. न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 6 नवंबर को बाइडेन सारा लॉरेंस कॉलेज की एक रैली में उपस्थित हुए थे, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था, तो वह मंच पर लड़खड़ा गए थे.
कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख के रूप में बाइडेन और विडोडो G20 के प्रति अपनी साझा कमिटमेंट को पूरा करने के लिए शिखर सम्मेलन के बैठक में शामिल हुए. दोनों नेताओं ने महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की. दोनों देश के नेताओं ने कॉमन एजेंडा को लेकर बात की और सामूहिक क्षमता का प्रदर्शन जारी रखते हुए वर्तमान में चल रहे जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संकट, खाद्य संकट से निपटते हुए वैश्विक स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने को लेकर चर्चा की. बाइडेन ने इंडोनेशिया की जी20 अध्यक्षता की सराहना की और कहा, वो भारत की अध्यक्षता के तहत जी 20 के काम का समर्थन जारी रखने के लिए तत्पर हैं.
#WATCH | US President Joe Biden stumbles at the stairs as Indonesian President Joko Widodo holds him during their visit to a Mangrove forest in Bali at #G20Summit2022 pic.twitter.com/5graKRK82K
— ANI (@ANI) November 16, 2022
भारत दिसंबर से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा
भारत अगले साल जी20 की अध्यक्षता संभालेगा और अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत की यात्रा करने की संभावना है. वहीं इंडोनेशिया की जी-20 प्रेसीडेंसी 1 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी. शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो प्रतीकात्मक रूप से पीएम मोदी को जी-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे. भारत आगामी 1 दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता करेगा. मंगलवार (8 नवंबर) को ही पीएम मोदी ने भारत के जी-20 प्रेसीडेंसी के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि जी-20 इंडिया का लोगो 'वसुधैव कुटुम्बकम' का प्रतिनिधित्व करता है, ये लोगो केवल एक प्रतीक चिन्ह नहीं है. पीएम मोदी जहां जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया जाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)