Sheikh Rashid Pakistan News: पाकिस्तान में अवामी मुस्लिम लीग (AML) के प्रमुख और इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सहयोगी शेख रशीद (Sheikh Rasheed Ahmad) की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं. गिरफ्तारी के बाद रशीद बुधवार को इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत में पेश किए गए. जहां अदालत ने मुरी पुलिस को शेख रशीद की एक दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर की. सुनवाई के बाद बाहर निकलते रशीद का वीडियो सामने आया है.
यह वीडियो शेख रशीद के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में उन्हें अदालत के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए दिखाया गया है. उन्होंने अदालत में हुई सुनवाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ''कोई खास बात नहीं है, सिर्फ मेरी हमदर्दियां बदलना चाहते हैं.'' इसके बाद उन्होंने अपने हाथों में पड़ी बेडियां पत्रकारों को दिखाईं. इस दौरान वह सिगार भी पी रहे थे.
'मुझ पर पाला बदलने के लिए दवाब डाला जा रहा है'
वीडियो में शेख रशीद को अदालत के रास्ते से ले जाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, 'मेरी आंखों पर पट्टी बंधी है और मेरे हाथ बंधे हुए हैं'. इसके बाद शेख बोले, "वे सभी चाहते हैं कि मैं वफादारी बदलूं,". उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर पाला बदलने के लिए दबाव डाला जा रहा है.
'मेरी आंखों पर पट्टी बंधी है और मेरे हाथ बंधे हुए हैं'
जैसे ही सुनवाई पूरी हुई, रशीद के ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट पोस्ट किया गया. जिसमें उन्होंने कहा, “उन्होंने इमरान खान को अयोग्य घोषित करने का फैसला किया. अब वे मुझे इमरान का साथ छोड़ने के लिए कह रहे हैं. मुझे बताया गया कि प्रांतीय और केंद्रीय चुनाव एक साथ होंगे. जब कोई मुझसे मिलने आता है तो मेरी आंखों पर पट्टी बंध जाती है और मेरे हाथ बंधे रहते हैं.
'मेरे मामलों की जांच नहीं की, PTI है उनके निशाने पर'
विरोधियों पर निशाना साधते हुए अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) के प्रमुख और पीटीआई के सहयोगी शेख रशीद ने कहा, ''वे पीटीआई के भीतर एक और पार्टी बनाना चाहते हैं. उन्होंने मेरे मामलों की जांच नहीं की.” इस दौरान शेख रशीद के समर्थक उनके अकाउंट से हैशटैग #ReleaseSheikhRashid वाले पोस्ट ट्वीट करते जा रहे थे.
कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत ले जाए गए
बुधवार को अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस को निर्देश दिया कि रशीद को गुरुवार दोपहर दो बजे तक संबंधित अदालत के समक्ष मुरी में पेश किया जाए. द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनवाई से पहले पूर्व गृह मंत्री को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत लाया गया था. जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, रशीद के वकील अली बुखारी और इंतिज़ार पंझोटा और अभियोजक ने अपनी दलीलें पेश कीं.
2 फरवरी को किए गए थे गिरफ्तार
बता दें कि शेख रशीद को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए इस्लामाबाद पुलिस ने 2 फरवरी को गिरफ्तार किया था. बाद में, गिरफ्तारी के समय एक पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी करने पर उनके खिलाफ मुरी पुलिस स्टेशन में एक और मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सामने नई आफत! मात्र 7 दिन की दवाइयों का बचा स्टॉक, दवा कंपनियों ने हुकूमत को चताया