Ukraine-Russia War: रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्र दोनेत्स्क में बड़ा हमला किया है. जानकारी के मुताबिक पूर्वी यूक्रेन पर ड्रोन के जरिए हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि ये हमला आइदर बटालियन की पोस्ट पर किया गया है जिसमें बटालियन पोस्ट पूरी तरह तबाह हो गई है.


बता दें, रूस और यूक्रेन के बीच इस युद्ध का आज दसवां दिन है. रूस लगातार अपना हमला यूक्रेन पर तेज कर रहा है. इस बीच पेंटागन की ओर से दावा किया गया है कि, रूस ने युद्ध के पहले हफ्ते 500 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं. उन्होंने बताया कि रूस रोजानातौर पर 2 दर्जन मिसाइलें दाग रहे है. 






वहीं, अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शनिवार सुबह (अमेरिकी समय के अनुसार) जूम के जरिये अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे. इस युद्ध में रूस की गंभीर बमबारी से यहां के हालात बेहद संवेदनशील हो गये हैं. यही वजह है कि कई अमेरिकी सांसद बाइडेन से रूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं और उससे तेल आयात बंद करने को कह रहे हैं. 


यह भी पढ़ें.


Ukraine Russia War: युद्ध के बीच आज अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, समर्थन में आए देशों से कर सकते हैं ये अपील


रूसी सेना पर 'फर्जी खबर' लिखी तो होगी 15 साल की जेल, राष्ट्रपति पुतिन ने कानून पर किए हस्ताक्षर