Turkiye Earthquake: तुर्किए और सीरिया में सोमवार (6 फरवरी) को आए विनाशकारी भूकंप के बाद मलबे के नीचे से बचे लोगों को निकालने के लिए आपदा-राहत बचावकर्मी ठंड, अंधेरे और आफ्टरशॉक्स का सामना कर रहे हैं. भूकंप से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर अब तक 5,000 से अधिक हो चुकी है. मलबे से कई बचे हुए लोगों को निकाला जा रहा है, ऐसे में नुकसान और तबाही के बीच कई वीडियो सामने आए हैं.


मलबे में दबा था 3 साल का मासूम
एक वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटे बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया है. वीडियो को EHA MEDYA नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया. इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि 3 साल के बच्चे को 22 घंटे से अधिक समय के बाद मलबे से जिंदा निकाला गया है. ट्विटर पर वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ''3 साल का बेबी मीरान, जो मालट्या में ढही इमारत के मलबे के नीचे था, उसे 22 घंटे बाद बचाया गया है.''






वीडियो को आप यहां देख सकते हैं. वीडियो क्लिप 19 सेकंड की है, जिसमें दिख रहा है कि बच्‍चे को मलबे के अंदर से निकाला जा रहा है. इस दौरान कई लोग 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगा रहे हैं.


पूरी तरह से धूल में सना हुआ था बच्चा
बच्‍चा जब मलबे के ढेर में से निकाला गया तो वह पूरी तरह से धूल में सना हुआ था. ऐसा लगता है कि चमत्कारिक रूप से वह किसी भी गंभीर चोट से बच गया. स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तुर्किए के मालट्या की है, जहां बच्‍चा मलबे के ढेर के नीचे फंसा हुआ था.


'तुर्किए में सभी पीड़ितों के लिए दुआ'
बहुत से इंटरनेट यूजर्स बचावकर्मियों के अथक प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं और छोटे बच्चे को बचाने के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अल्‍लाह का धन्‍यवाद, इस चमत्कार के लिए! वो सभी प्यारे बच्चों की रक्षा करें. मैं तुर्किए में सभी पीड़ितों के लिए दुआ करता हूं.''


एक और यूजर ने लिखा, ''मुझे उम्मीद है कि तुर्की सरकार इन बच्चों की अच्‍छे से देखभाल करेगी, जिनके अपने माता-पिता नहीं बचे हैं, लेकिन किसी को उनके लिए माता-पिता बनना चाहिए.''


यह भी पढ़ें: 'विनाशकारी भूकंप से तुर्किए-सीरिया में 2.3 करोड़ लोग प्रभावित..', WHO का बड़ा दावा, दोनों देशों में 5151 मौतें