रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 21 दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है. रूस की सेना ने बमबारी और मिसाइल हमलों से यूक्रेन के तमाम शहरों को खंडहर में तब्दील कर दिया है और भारी तबाही मचाई है. हालांकि यूक्रेन की सेना ने भी जबरदस्त साहस का परिचय देते हुए रूस को भारी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें यूक्रेन की सेना आक्रमणकारियों पर मिसाइल बरसाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के यह वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, "बिना बुलाए मेहमान यूक्रेन की धरती पर चैन से नहीं सोएंगे. हमारे तोपखाने हर जगह उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं." करीब 20 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में यूक्रेन की सेना ने 30 से ज्यादा मिसाइलें आक्रमणकारियों पर दाग दीं. अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने कमेंट कर यूक्रेन का समर्थन किया है.
रूस और यूक्रेन की जंग को तीन हफ्ते हो चुके हैं. दोनों देशों के बीच टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच कीव में 24 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया गया है. किसी को भी सड़कों पर आने की इजाजत नहीं है. पूरी रात तेज धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. बुधवार सुबह भी कहीं से छोटे हथियारों के गरजने की आवाज सुनी गई. 24 फरवरी से चल रही इस जंग में रूस के हमलों में यूक्रेन के 103 बच्चे मारे जा चुके हैं और 100 से ज्यादा मासूम घायल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: जंग के 21वें दिन भी हाथ खाली, अब शांति वार्ता की मेज पर रूस-यूक्रेन की 'समझौते' पर नजर
Russia Ukraine War: क्या यूक्रेन पर रूस परमाणु या रासायनिक हथियार इस्तेमाल कर सकता है?