America News: अमेरिका में एक महिला एंकर को लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान ही स्ट्रोक (Stroke) आ गया. वह महिला मौसम के अपडेट दे रही थी, उसी दौरान बोलते-बोलते होश खो बैठी और वहीं गिर पड़ी. इस घटना को न्‍यूज चैनल के दर्शकों ने भी साफ देखा, क्‍योंकि शो लाइव चल रहा था.


यूएस की उस 'वेदरवुमन' (Weatherwoman) को स्‍ट्रोक आने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. आप भी देख सकते हैं कि उसके साथ क्‍या हुआ. 'वेदरवुमन' का नाम एलिसा कार्लसन श्वार्ट्ज है, वो सीबीएस न्यूज चैनल के लिए वेदर-शो करती हैं. यहीं पर उन्‍हें लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान तब मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा, जब वह न्यूज चैनल के लिए सुबह 7 बजे की रिपोर्ट पेश कर रही थीं. उस वक्‍त न्यूज एंकर निकेल मदीना और रेचेल किम भी दर्शकों को सूचनाएं दे रही थीं.






लाइव शो में बिगड़ी तबियत
श्वार्ट्ज के साथ हुई घटना टीवी चैनल पर लाइव ही चली गई, बताया जा रहा है कि शो के दौरान उनकी तबियत पहले भी बिगड़ी थी. हालांकि, शो के एंकर शुरू में इस तथ्‍य से अनजान थे कि श्वार्ट्ज कुछ चिकित्सकीय स्थिति से गुजर रही थी क्योंकि उसे अपनी आँखें वापस घुमाते हुए देखा जा सकता था. जब श्वार्ट्ज गिर गईं तो उनके साथ वाली एंकरों को एहसास हुआ कि क्या हुआ था. फिर ब्रेक पर जाने से पहले वे सीधे उसकी मदद के लिए पहुंचीं.


एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहली बार नहीं हुआ जब श्वार्ट्ज को लाइव प्रसारण के दौरान किसी बीमारी का सामना करना पड़ा हो. आउटलेट के अनुसार, 2014 में, मौसम की रिपोर्ट के दौरान उन्‍होंने सेट पर उल्टी कर दी थी, जिसके चलते लीकी हार्ट वाल्व की दिक्‍कत दूर करने के लिए एडमिट करना पड़ा.


इसे भी पढ़ेंः आदमी के ऊपर से गुजर गई ट्रेन फिर भी बाल तक बांका नहीं हुआ, Video में देखिए कैसे