Sheikh Rasheed Arrested: पाकिस्तान (Pakistan) में पनपे आर्थिक संकट के बीच सियासी कोहराम भी मचा हुआ है. बिगड़ते हालातों पर विपक्ष सत्ता पक्ष को कोस रहा है, वहीं सत्ताधारी दल अपने से पहले हुकूमत में रह चुके नेताओं को निशाना बना रहा है. पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed Video Viral) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह पुलिस हिरासत में नजर आ रहे हैं.
वीडियो में शेख रशीद कहते नजर आ रहे हैं- 'भई मुझे पेशाब ही नहीं आता तो कहां से दूं...', इसके बाद उन्होंने यूरीन सैंपल देने से इनकार कर दिया. बता दें कि शेख रशीद का यह वीडियो तब का है, जब एक मामले में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी. उन पर आरोप लगा कि वे शराब के नशे में बकवास कर रहे थे. इस्लामाबाद पुलिस ने गुरुवार को सुबह-सुबह ही उन्हें जा पकड़ा और पुलिस उनको मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले गई.
पुलिस ने सुबह-सुबह ही जाकर पूर्व मंत्री को पकड़ा
मेडिकल टीम शेख रशीद का टेस्ट कर रही थी, उसी दौरान उनके पेशाब का सैंपल मांगा गया था. इस सैंपल टेस्ट से ये पता किया जाता कि शेख रशीद ने शराब पी थी या नहीं, लेकिन शेख रशीद ने अपने पेशाब का सैंपल नहीं दिया. वो कहने लगे कि मुझे पेशाब ही नहीं आता तो कहां से दूं. उसके बाद उन्हें यह कहते सुना गया कि हम कोर्ट जाएंगे.
शेख रशीद जब ऐसा कुछ बोल रहे थे तो वहां अस्पताल का ही एक कर्मचारी वीडियो बना रहा था, यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इमरान खान के करीबी हैं रशीद
बता दें कि शेख रशीद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी हैं. वह अवामी मुस्लिम लीग (AML) के नेता हैं. बहरहाल, इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं. अब जिस तरह रशीद को गिरफ्तार किया गया है, उसे इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने राजनीतिक बदला करार दिया है.
कहा था- 'हमारे पास पाव-पाव भर के बम हैं'
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख रशीद को पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहने पर गिरफ्तार किया गया है. शेख रशीद वही पाकिस्तानी नेता हैं, जिन्होंने गृह मंत्री रहते हुए भारत को धमकियां दी थीं. शेख रशीद ने कहा था कि पाकिस्तान ने एक-एक सेर, पाव-भर के एटम बम भी बनाए हैं, जो भारत पर डाल दिए जाएं तो उनसे वहां सिर्फ हिन्दू मरेंगे. उनका कहना था कि भारत में मुसलमानों पर जुल्म होता है. तो वो ऐसे बम गिराएंगे जो मुसलमानों को बचाते हुए सिर्फ हिंदू आबादी को मारेंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में बढ़ते आतंक के खिलाफ लोग उतरे सड़कों पर, PPP-ANP की रैली, PTI ने भी निकाला 'अमन मार्च'