Watch: समुद्र किनारे क्रैश करते हुए विमान का वीडियो कैमरे में कैद, हो रहा है वायरल
Live Plane Crash: हादसे का शिकार विमान एक इंजन वाला था, जिसमें दो लोग सवार थे. प्लेन में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश कर जाता है. बताया जा रहा कि यह मामला अमेरिका के लॉस एंजिल्स में सांता मोनिका समुद्र तट का है. जहां गुरुवार को यह हादसा हुआ. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर हुआ.
हादसे के दौरान बीच पर मौजूद लोगों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जोकि वायरल हो रहा है. बताया जा रहा कि हादसे का शिकार विमान एक इंजन वाला था, जिसमें दो लोग सवार थे. मिली जानकारी के मुताबिक प्लेन में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
View this post on Instagram
हो सकता था बड़ा हादसा
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सांता मोनिका हवाई अड्डे से उड़ान भरने के नौ मिनट बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र किनारे लैंड कर रहा विमान कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. क्रैश होने के बाद विमान बिल्कुल उलटा दिखाई दे रहा है. गनीमत यह रही कि दुर्घटना के वक्त समुद्र किनारे के उस हिस्से पर कोई नहीं था, नहीं तो हादसा और बड़ा हो सकता है.
Plane crash in Santa Monica pic.twitter.com/hUrvOHNvp1
— James Graham (@Jamesgraham122) December 22, 2022
विमान के इंजन में हुई खराबी
सीबीएस न्यूज के अनुसार, पायलट ने हादसे का शिकार हुए विमान से मालिबू के लिए उड़ान भरने की योजना बनाई थी, हालांकि, पैसिफिक पालिसैड्स के पास विमान के इंजन में परेशानी होने लगी. पायलट ने फिर सांता मोनिका हवाई अड्डे पर लौटने का प्रयास किया, लेकिन समुंद्र किनारे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जिसके बाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रिपोर्ट के अनुसार हवाई यातायात कंट्रोलर ने पायलट को वार्निंग देते हुए कहा कि समुन्द्र किनारे विमान लैंड कराना जोखिम भरा हो सकता है. इसपर पायलट ने जवाब दिया कि काश मेरे पास कोई और विकल्प होता.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: अभी और कितने वेरिएंट आने हैं बाकी, कब तक चलेगा कोरोना का तांडव?