आपने कई वाटरफॉल देखे होंगे लेकिन क्या कभी फायरफॉल देखा है ? चौंकिए मत! यह सच में आग का झरना नहीं है बल्कि पानी वाला ही झरना है. यह झरना Yosemite National Park, California में हैं. जहां जब सूरज डूबता है तो प्रकृति का यह सुंदर नजारा देखने को मिलता है. ⠀


दरअसल, सूर्य की किरणें जब वॉटरफॉल पर सीधे पड़ती हैं तो यह आग की तरह चमक उठता है और ऐसा लगता है जैसे यह किसी ज्वालामुखी का लावा हो जो पहाड़ी से नीचे गिर रहा है.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल फरवरी के आस-पास में यह वॉटरफॉल लाल और संतरे रंग का चमकता नजर आता है और ऐसा दो बार होता है. इसे 'योसेमिटी फायरफॉल' भी कहते हैं. यह वॉटरफॉल 2000 फीट नीचे गिरता है.


यह झरना इतना खूबसूरत है कि इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यह राष्ट्रीय पार्क विश्व के सबसे आकर्षक जगहों में से एक है, जिसे देखने के लिए सालभर में करीब 35 लाख लोग आते हैं और लोगों में सबसे आकर्षक चीज फायरफॉल ही है.