(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इज़राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- गाजा से हो रहे रॉकेट हमले नए युद्ध को जरूरी बना रहे हैं
रॉकेट हमलों का कठोर जवाब देने में विफल रहने के लिए इजराइली नेता आलोचना का सामना कर रहे हैं. इजराइल 2005 में गाजा पट्टी से हट गया था और उसके दो साल बाद हमास के आतंकवादियों ने इस क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया.
यरूशलम: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि गाजा से हो रहे रॉकेट हमलों के कारण क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ एक और युद्ध अनिवार्य हो गया है. देश में जल्दी ही राष्ट्र स्तरीय चुनाव होने हैं और उसके कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री का यह महत्वपूर्ण बयान आया है.
नेतन्याहू ने कहा कि हमले रोकने की हमास शासकों की अनिच्छा को देखते हुए गाजा पर हमला करने के लिए योजनाएं तैयार हैं और वह उचित समय का फैसला करेंगे.
इजराइली सेना ने हमलों का जवाब देते हुए हमास प्रतिष्ठानों के खिलाफ सीमित हमले किए हैं, जिनमें कोई हताहत नहीं हुआ है और मामूली नुकसान हुआ है. इजराइल चुनाव से ठीक पहले बड़े टकराव की आशंका को टालने का प्रयास कर रहा है.
रॉकेट हमलों का कठोर जवाब देने में विफल रहने के लिए इजराइली नेता आलोचना का सामना कर रहे हैं. इजराइल 2005 में गाजा पट्टी से हट गया था और उसके दो साल बाद हमास के आतंकवादियों ने इस क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया. इजराइल और हमास ने तीन युद्ध लड़े हैं और पिछले एक दशक में उनके बीच कई हिंसक झड़पें हुई हैं.
नेतन्याहू ने कान रेशेट बेट रेडियो के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं तब तक युद्ध नहीं करता जब तक कि यह आखिरी उपाय न हो और मैं सिर्फ वाहवाही हासिल करने के लिए अपने सैनिकों और नागरिकों की जान जोखिम में नहीं डालता.’’
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के लिए रूस जाने से कुछ समय पहले उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास गाजा में आतंकी ताकतों के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चलाने के अलावा शायद कोई विकल्प नहीं होगा. हम तैयार होने से एक मिनट पहले इसे शुरू नहीं करेंगे और हम एक 'अलग युद्ध' की तैयारी कर रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें:
इमरान खान को लगा एक और झटका, पाकिस्तान के गृहमंत्री बोले- कश्मीर पर दुनिया नहीं मान रही हमारी बात
VIDEO: अलीबाबा ग्रुप के चेयरमैन जैक मा ने ली रिटायरमेंट, फेयरवेल पर 4 घंटे दिया स्टेज परफॉर्मेंश
पाकिस्तान में HIV पॉजिटिव लोगों की संख्या में 13 फीसदी का इजाफा- UN रिपोर्ट
9/11: मानवता के इतिहास में सबसे जघन्यतम आतंकी हमला, न्यूयॉर्क में एक पल में चली गई थी 2974 जानें