Liberia: पश्चिम अफ्रीकी देश लाइबेरिया के उत्तर-मध्य में एक गैस टैंकर विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मंगलवार (26 दिसंबर) देर रात की है. फिलहाल गंभीर रूप से जले हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनुमान है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 


पश्चिम अफ्रीकी देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी फ्रांसिस कटेह ने बुधवार को कहा कि गैस टैंकर में हुए विस्फोट में अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में घायल कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद इलाके में दहशत है. लोग अभी भी डरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई, जब शहर के लोअर बोंग काउंटी के टोटोटा में एक ऑयल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यही ट्रक बाद में विस्फोट कर गया, जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से कई लोग हताहत और घायल हो गए. 


आए दिन देखने को मिलती हैं भीषण सड़क दुर्घटनाएं


बता दें कि लाइबेरिया में आए दिन भीषण सड़क दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं, यहां की सरकार के लिए रोड एक्सीडेंट एक बड़ी चिंता का विषय हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए आंकड़ों के अनुसार, लाइबेरिया में सड़क दुर्घटनाओं में 1,920 मौतें हुईं, जो कुल मौतों का 5.70% है.संयुक्त राष्ट्र भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर कर चुका है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, खराब सड़क सुरक्षा और कमजोर बुनियादी ढांचे के कारण अधिक हादसे होते हैं, जिसमें मृत्यु दर यूरोपीय औसत से तीन गुना अधिक है. 


 क्यों होते हैं इतने रोड एक्सीडेंट?


वैसे तो लाइबेरिया में सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण हैं,लेकिन मुख्यतः यहां सड़क हादसों के लिए बुनियादी ढांचे की कमी, लापरवाही से गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना शामिल है. 


ये भी पढ़ें: Texas Car Accident: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, आंध्र प्रदेश के 6 NRI की मौत, YSR कांग्रेस पार्टी के विधायक के थे रिश्तेदार