Boat Sink In Cape Verde: पश्चिमी अफ्रीकी देश केप वर्डे में डूबी नाव, 60 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाई गई 38 जिंदगियां
Cape Verde: हर साल सैकड़ो की संख्या में अफ्रीकी देश के लोग बेहतर जिंदगी की तलाश में नाव की मदद से समुद्र पार करके यूरोपीय देशों की तरफ रवाना होते हैं, जिनमें लोगों की डूबने से मौत हो जाती है.
Boat Sink In Cape Verde Islands: वेर्स्टन अफ्रीकी देश केप वर्डे आईलैंड के पास सेनेगल से आने वाले प्रवासियों से भरी नाव डूब गई. इस हादसे में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई. इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने बुधवार (16 अगस्त) को नाव डूबने की घटना के बारे में जानकारी दी.
AFP के रिपोर्ट के मुताबिक IOM ने जानकारी दी कि ये नाव सेनेगल से आ रही थी जिसमें लगभग 100 लोग सवार थे. 38 लोग जिंदा बच गए. जिंदा बचे लोगों में 12 से 16 साल की उम्र के बीच के चार बच्चे भी शामिल हैं.
मछली पकड़ने वाली नाव को देखा गया
पुलिस ने कहा कि मछली पकड़ने वाली लंबी लकड़ी की नाव को सोमवार (14 अगस्त) को वेर्स्टन अफ्रीका के अटलांटिक महासागर के केप वर्डे द्वीप से लगभग 150 समुद्री मील (277 किलोमीटर) दूर देखा गया था. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला कि कोई जहाज डूब गया, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि वह बहता हुआ पाया गया.
जहाज को एक स्पेनिश मछली पकड़ने वाली नाव की तरफ से खोजा गया था, जिसने केप वर्डे अधिकारियों को सतर्क कर दिया था. हालांकि, ये अभी तक पता नहीं चल सका है कि घटना कब हुई, लेकिन जिंदा बचे लोगों के अनुसार नाव 10 जुलाई को लगभग 100 यात्रियों के साथ सेनेगल से रवाना हुई थी.
7 लोगों की डेड बॉडी बरामद
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) के प्रवक्ता ने AFP को बताया कि आपातकालीन सेवाओं ने 7 लोगों की डेड बॉडी को बरामद कर लिया है, जबकि अन्य 56 लोग लापता बताए जा रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा कि आम तौर पर, जब किसी जहाज की दुर्घटना के बाद लोगों के लापता होने की सूचना मिलती है तो उन्हें मृत मान लिया जाता है. केप वर्डे स्पेन के कैनरी द्वीप समूह के समुद्री मार्ग पर तट से लगभग 350 मील (600 किमी) दूर स्थित है.
वेर्स्टन अफ्रीका से कैनरी द्वीप तक का अटलांटिक महासागर का रास्ता जो आमतौर पर मुख्य भूमि स्पेन तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे दुनिया के सबसे घातक रास्तों में से एक माना जाता है. IOM के अनुसार साल 2022 में कैनरी द्वीप तक पहुंचने की कोशिश में कम से कम 559 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस साल के पहले 6 महीनों में उसी रास्ते पर 126 लोग मारे गए या लापता हो गए, जिसमें 15 जहाज डूबने की घटनाएं दर्ज की गयी.
ये भी पढ़ें:China-Taiwan Conflict: ताइवान को लेकर अमेरिका पर भड़का चीन, चेतावनी देते हुए कहा- 'आग के साथ न खेलें'