Bangladesh News: भारत के साथ बढ़ती दूरियों के बीच पाकिस्तान और बांग्लादेश करीब आ रहे हैं. मोहम्मद यूनुस सरकार ने हाल ही में चीनी, असलहों का शहबाज सरकार को ऑर्डर दिया और साथ ही पाकिस्तानियों को वीजा के लिए जरूरी शर्तों में भी रियायात दे दी. दोनों देशों को लेकर मोहम्मद यूनुस सरकार का जो रुख है, क्या बांग्लादेशी भी उसी तरह सोच रहे हैं? इसे लेकर बांग्लादेश में एक सर्वे किया गया और इसमें बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. 


बांग्लादेशियों के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों ही बराबर हैं. यहां तक कि बांग्लादेशी मुस्लिमों की नजरों में भी दोनों मुल्कों की इमेज में कोई अंतर नहीं है, दोनों के लिए ही वहां सकारात्मक राय है. वीओए बांग्ला ने शनिवार (7 दिसंबर, 2024) को एक सर्वे रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें बांग्लादेशियों से भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस और म्यांमार को लेकर सवाल किए गए और 1 से 5 के स्केल पर रेटिंग देने के लिए कहा गया. 1 और 2 रेटिंग देने का मतलब है कि आप उस देश को पसंद करते हो, जबकि 4 और 5 रेटिंग का मतलब ना पसंद है.


किस देश को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं बांग्लादेशी?
सर्वे में शामिल 59 फीसदी लोगों ने पाकिस्तान को पसंद किया, जबकि 53.6 फीसदी बांग्लादेशियों को भारत पसंद है. बांग्लादेश के लोगों का सबसे पसंदीदा देश अमेरिका है, जिसे 68.4 फीसदी लोग लाइक करते हैं. उसके बाद चीन 66 फीसदी लोगों की पसंद के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि रूस तीसरे और ब्रिटेन चौथे नंबर पर है. रूस को 64 फीसदी और ब्रिटेन को 62.7 फीसदी लोग पसंद करते हैं. सबसे कम लोगों ने म्यांमार को पसंद किया है. इसे लाइक करने वाले सिर्फ 24.5 फीसदी लोग हैं, जबकि डिस्लाइक करने वाले 59.1 फीसदी हैं.


भारत और पाकिस्तान में कौन ज्यादा पसंदीदा मुल्क?
भारत और पाकिस्तान में कौन सा देश बांग्लादेशियों को ज्यादा नापसंद है, तो इसमें भारत को ज्यादा वोट मिले. पाकिस्तान को नापसंद करने वाले 28.5 फीसदी लोग हैं, जबकि 41.3 फीसदी ने भारत को नापसंद किया. लाइक स्केल पर देखें तो भले पाकिस्तान को पसंद करने वाले ज्यादा हैं, लेकिन अगर उम्र और लिंग के आधार पर देखेंगे तो आंकड़ा एकदम अलग है. यानी युवा ज्यादा पाकिस्तान को पसंद करते हैं, लेकिन वयस्कों ने भारत को चुना. इसी तरह पुरुषों ने पाकिस्तान को लाइक किया तो महिलाओं ने भारत को. वहीं, बांग्लादेशी मुस्लिमों ने भी भारत और पाकिस्तान को लगभग बराबर ही रेटिंग दी है. हालांकि, नॉन मुस्लिम जैसे हिंदू, बौद्ध और ईसाइयों के आंकड़ों में दोनों मुल्कों के लिए बहुत ज्यादा फर्क है.


कितने बांग्लादेशी मुस्लिम भारत को करते हैं लाइक?
बांग्लादेशी मुस्लिमों की बात करें तो 50.7 फीसदी भारत को और 60.1 फीसदी पाकिस्तान को पसंद करते हैं. इस आंकड़े पर गौर करें तो अंतर बहुत कम है. इसका मतलब वहां की जनता ने मजहब देखकर वोट नहीं किया अगर ऐसा होता तो शायद पाकिस्तान को पसंद करने वाले 90 फीसदी या उससे भी ज्यादा हो सकते थे. 44.2 फीसदी मुस्लिमों ने भारत को नापसंद किया है, जबकि 4.2 फीसदी गैर-मुस्लिमों ने भी नापसंद किया है. वहीं, 90.1 फीसदी नॉन-मुस्लिम भारत को पसंद करते हैं और 44.1 फीसदी पाकिस्तान को.


पाकिस्तान को पसंद करने वाले कितने बांग्लादेशी?
18 साल से 34 साल की उम्र तक के 47.8 फीसदी लोग भारत को पसंद करते हैं और 49.3 फीसदी नापंसद करते हैं. वहीं, 35 साल से ज्यादा उम्र की 59.8 फीसदी आबादी भारत को पसंद करती है, जबकि 35 फीसदी पसंद नहीं करती है. 52 फीसदी पुरुषों ने और 55.3 फीसदी महिलाओं ने भारत को पसंद किया, जबकि 64.4 फीसदी पुरुषों और 53.2 फीसदी महिलाओं ने पाकिस्तान के लिए वोट किया. 


यह भी पढ़ें:-
डोनाल्ड ट्रंप बने राष्ट्रपति तो एलन मस्क की संपत्ति इतनी बढ़ी कि यकीन नहीं होगा, इतिहास में इतना अमीर कोई नहीं!