एक्सप्लोरर
Advertisement
US-Pak Relations: अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने की बिलावल भुट्टो से मुलाकात, भारत को लेकर दी ये नसीहत
America: अमेरिका ने पाकिस्तान कोे कहा कि उसे भारत के साथ जिम्मोदारी पूर्ण संबंध के महत्व को समझना चाहिए . इसके अलावा पाकिस्तान में आई बाढ़ से उबरने के लिए भी सुझाव दिए.
America- Pak Talks: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस समय अपने अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उनकी मुलाकात सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से हुई. दोनों देशों के प्रमुखों बीच कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा भी हुई है. अपनी चर्चा के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को समझाते हुए कहा कि उन्हें भारत के साथ ‘‘जिम्मेदारीपूर्ण संबंध’’के महत्व को समझने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान पर चीन के बढ़ते कर्ज के समाधान पर भी चर्चा की.
विदेश मंत्रालय के ‘फॉगी बॉटम’ मुख्यालय में हुई बैठक के दौरान ब्लिंकन ने यह भी कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान आतंकवाद से मुकाबले के मुद्दे पर काम करते रहेंगे.
अमेरिका-पाकिस्तान के संबंध हैं 75 साल पुराने
अमेरिका-पाकिस्तान के संबंध हैं 75 साल पुराने
ब्लिंकन ने अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों के 75 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ‘‘आज इस चर्चा में हमने भारत के साथ जिम्मेदारी पूर्ण संबंध के महत्व पर बात की और हमने अपने सहयोगी से कर्ज राहत तथा इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चीन को शामिल करने को कहा ताकि पाकिस्तान बाढ़ से हुए नुकसान से जल्द उबर सके.’’
कश्मीर मुद्दे पर भारत - पाक आमने सामने
कश्मीर मुद्दे पर भारत - पाक आमने सामने
कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान की ओर से होने वाले सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने के मुद्दे पर भारतऔर पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं. 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने, जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी ज्यादे बिगड़ गए हैं.
भारतीय राजदूत को भी निष्कासित किया
भारतीय राजदूत को भी निष्कासित किया
इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंध भी कम कर दिए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को भी निष्कासित कर दिया. इसके बाद से पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध में कभी कोई सुधार नहीं हुआ है. ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने लोकतांत्रिक देश के रूप में अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने, धर्म की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मूल मूल्यों को बनाए रखने के महत्व के बारे में भी बात की.
पाक के विदेश मंत्री ने क्या कहा
पाक के विदेश मंत्री ने क्या कहा
बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में न केवल लचीलापन है बल्कि यह समय की कसौटी पर खरे भी उतरे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अमेरिका हमेशा पाकिस्तान को आर्थिक मदद भी करते आया है.
ये भी पढ़ें :
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
ओटीटी
विश्व
Advertisement
आनंद दुबेप्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी (यूपी)
Opinion