(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: अमेरिका को एक शब्द में परिभाषित करने की कोशिश में ये क्या बोल गए जो बाइडेन, लाखों बार देखा गया वीडियो
Viral Video: गुरुवार को ट्विटर पर किम डॉटकॉम नाम के एक यूजर द्वारा एक क्लिप साझा की गई है, जिसमें मिस्टर बाइडेन और राष्ट्र को संबोधित करते दिख रहे हैं. इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी गलतियों के लिए चर्चा में रहते हैं. हाल ही में एक स्लिप-अप में बाइडेन ने एक शब्द में अमेरिका का वर्णन करने की कोशिश की और अमेरिकियों (Americans) को एक टंग ट्विस्टर (Tongue Twister) दे दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
गुरुवार को ट्विटर पर किम डॉटकॉम (Kim Dotcom) नाम के एक यूजर द्वारा एक क्लिप साझा की गई है, जिसमें मिस्टर बाइडेन और राष्ट्र को संबोधित करते दिख रहे हैं. उनके साथ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी नजर आ रही हैं.
America is a nation that can be defined in a single word:
— Kim Dotcom (@KimDotcom) June 22, 2022
Asufutimaehaehfutbw
🤣🤣😂🤣😂🤣😭😂🤣😭😭😭pic.twitter.com/laTgT3cnY0
क्लिप में बाइडेन को स्पष्ट रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "अमेरिका एक ऐसा राष्ट्र है, जिसे एक शब्द में परिभाषित किया जा सकता है." उस एक शब्द को बोलते हुए, वह कुछ इस तरह कहता रहता है, "असुफुटिमाहेहफुटबव (Asufutimaehaehfutbw) "
जमकर देखा जा रहा है वीडियो
वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. इसे कुछ ही घंटों में ट्विटर पर 4.8 मिलियन (48,00,000) बार देखा जा चुका है और 51,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इस पोस्ट को अब तक करीब 11,000 यूजर्स ने री-ट्वीट किया है. यूजर्स को अमेरिकी राषट्रपति को लेकर मजाकिया कॉमेंट कर रहे हैं.
यह पहली बार नहीं था जब बाइडेन ने सार्वजनिक तौर पर बोलते वक्त गलती की हो. इससे पहले उन्होंने कमला हैरिस (Kamala Harris) का ‘फर्स्ट लेडी ’(First Lady) के रूप में उल्लेख किया था. बाइडेन व्हाइट हाउस (White House) द्वारा आयोजित "समान वेतन दिवस (Equal Pay Day)" कार्यक्रम में दर्शकों को समझा रहे थे कि हैरिस के पति, डग एम्हॉफ, जो कोविड-19 से पीड़ित थे, क्यों अनुपस्थित थे, इस दौरान बाइडेन ने कमला हैरिस को ‘फर्स्ट लेडी’ कहकर पुकारा.
यह भी पढ़ें: