(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saudi Arabia: सऊदी अरब ने ऐसा क्या किया जो भड़क गए मुसलमान, कहा- ये देश के अंत की शुरुआत है
Saudi Arab : इस्लामिक देश सऊदी अरब में मनाए गए क्रिसमस पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है. अरब में क्रिसमस मनाना हमेशा से विवादित रहा है.
Christmas Celebration In Saudi Arabia: इस्लामिक देश सऊदी अरब में पहली बार क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है. क्रिसमस की रौनक ने सबको हैरान कर दिया है. मोहम्मद बिन सलमान के क्राउन प्रिंस बनने के बाद वहां काफी बदलाव आया है. इससे पहले क्रिसमस के जुड़े सामान भी दुकानों पर छुपा कर बेचे जाते थे.
इस बार राजधानी रियाद के कई माल्स में भी क्रिसमस की रौनक देखने को मिली है. वहां के प्रमुख अखबार 'द अरब न्यूज' ने भी पहली बार क्रिसमस के मौके पर स्पेशल एडिशन छापा है. इस बात पर वहां के कई रूढ़िवादी लोग काफी नाराज भी हैं.
हमेशा से रहा है विवादित
दरअसल सऊदी अरब में हमेशा से ही गैर-इस्लामिक त्योहारों पर बधाई देना एक विवादित मुद्दा रहा है. हालांकि इस बार एक वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु ने क्रिसमस को लेकर काफी चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने कहा, इस्लाम में ऐसा कहीं लिखा नहीं गया है कि दूसरे किसी धर्म के त्योहार पर बधाई देने की मनाही हो.
Saudi Arabia begins easing on Christmas celebration in efforts to make country “open and moderate.”
— Muslim (@Muslim) December 25, 2022
The government began efforts to move the country toward an atmosphere that is welcoming to other faiths and traditions. pic.twitter.com/xQPaWqablv
युवा काफी खुश हैं
एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिसमस को लेकर सरकार के रुख को देखने के बाद युवाओं के अंदर काफी खुशी है. वहां के एक प्रोफेशनल ने कहा कि उनके कई दोस्त क्रिसमस के त्योहार का लुत्फ उठा रहे हैं. लोगों ने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर व्यक्त कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आ रहे हैं कई रिएक्शन
सऊदी अरब में मनाए जा रहे क्रिसमस को एक ट्विटर के यूजर्स ने कहा कि अल्लाह सऊदी अरब के लोगों को सही राह दिखाए. एक यूजर ने सवालिया लहजे में कहा कि इस तरह क्या पश्चिमी देशों में ईद और रमजान मनाया जाता है? वहीं एक बांग्लादेशी यूजर ने इसे पूरी तरह शर्मनाक बताया.
ये भी पढ़ें- क्या आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान ही है निशाने पर? US, ब्रिटेन के बाद सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया ने भी उठाया यह कदम