Sun News: धरती को जीवित रखने में सूरज का एक बड़ा रोल है. सूर्य की रोशनी की वजह से पेड़-पौधे फल-फूल पाते हैं. सूर्य से हमें असीमित ऊर्जा का स्रोत मिलता है, जिसे सोलर एनर्जी के तौर पर जाना जाता है. पृथ्वी जिस सूर्य का चक्कर लगा रही है, वो मुख्य तौर पर हाइड्रोजन और हीलियम से बना है. इसका तापमान इतना अधिक है इंसान की बनाई कोई भी चीज सूर्य के पास टिक भी नहीं सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि लगभग पांच अरब साल बाद सूर्य की मौत हो जाएगी.
हालांकि, ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि आखिर क्या हो, अगर हम उससे पहले ही सूर्य को तबाह करने की कोशिश करें. ऐसा करने के लिए हमें इंसान के बनाए अब तक के सबसे ताकतवर हथियार की जरूरत पड़ेगी. ये शक्तिशाली हथियार है परमाणु बम. अब यहां सवाल ये उठता है कि जब हम सूर्य पर परमाणु हमला करेंगे, तो उसके बाद क्या होगा, हमें इस मिशन को पूरा करने में कितना खर्च पड़ेगा? आइए आज इन्हीं दिलचस्प सवालों का जवाब जानते हैं.
धरती पर कितने परमाणु बम?
सूरज पर परमाणु हमला करने के लिए हमें अपने सभी न्यूक्लियर बमों को इकट्ठा करना होगा. वर्तमान में सभी परमाणु हथियार संपन्न देशों के पास कुल मिलाकर 13 हजार परमाणु बम हैं. हर बम 100 किलोटन डाइनाइट के बराबर की शक्ति रखता है. जब परमाणु बम इकट्ठा कर लिए जाएंगे, तो इन्हें बेहद ध्यान से रखना होगा. अगर धरती पर एक भी बम फटा, तो ऐसी तबाही मचेगी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं होगी. ऐसे में बमों के साथ सावधानी बहुत ज्यादा जरूरी होगी.
परमाणु हमले के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी?
स्पेस वेबसाइट 'वॉट इफ' के मुताबिक, एक परमाणु बम को स्पेस में भेजने का खर्च 170 अरब डॉलर है. इसका मतलब है कि 13 हजार बमों को अंतरिक्ष में भेजने पर लाखों करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. पैसा ही सबसे बड़ी चुनौती नहीं है, बल्कि ऐसा स्पेसक्राफ्ट तैयार करना होगा, जो सूर्य तक जा पाए. अगर इन चुनौतियों को पार कर लिया जाएगा, तो परमाणु हमला करने के लिए आगे की तैयारी कर ली जाएगी. मान लेते हैं कि इन बाधाओं को पार कर लिया गया, फिर आगे क्या होगा.
सूर्य पर परमाणु हमले से क्या होगा?
13 हजार परमाणु बमों के साथ जब स्पेस में पहुंचा जाएगा, तो फिर हमले की तैयारी की जाएगी. भले ही आपको ये लगे कि 13 हजार बमों की शक्ति बहुत ज्यादा है, मगर सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है. दरअसल, सूर्य इतना ताकतवर है कि परमाणु हमले का उस पर कोई असर नहीं होगा. ये हमला ऐसा होगा, जैसे जंगल में लगी आग में माचिस की डिब्बी फेंकी जा रही हो, जिसका कोई मतलब ही नहीं बनता है. सूर्य की आग और गर्मी इतनी ज्यादा है कि बम बिल्कुल बेअसर साबित होंगे.
वर्तमान में सूरज धरती के सभी परमाणु बमों की तुलना में प्रति सेकंड 7 करोड़ गुना ज्यादा ऊर्जा उत्सर्जित करता है. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्यों परमाणु बम भी सूर्य का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे. परमाणु हमले से सूर्य को कोई खरोंच तक नहीं आएगी. अगर सूर्य को पूरी तरह से खत्म करना है या बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाना है, तो हमें एंटीमैटर की जरूरत पड़ेगी, जो धरती पर न के बराबर है. ऐसे में इस जन्म में तो इंसान चाहकर भी सूर्य पर हमला नहीं कर सकता है.
यह भी पढ़ें: पृथ्वी अगर सिर्फ 5 सेकंड के लिए घूमना बंद कर दे तो क्या होगा? जानिए इसका जवाब